24 टीमों को पछाड़ हनुमानगढ़ ने जीता खिताब , बटोरे नगद व दर्जनों उपहार

0

(चंद्रेश मिश्रा)

धनपुरी। आजाद क्रिकेट क्लब अमझोर द्वारा आयोजित आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन आज दिनांक 5 जनवरी 2020 को संपन्न हुआ। ग्राम अमझोर स्थित हायरसेकेंडरी स्कूल ग्राउंड पर संपन्न हुआ यह टूर्नामेंट 21 दिसंबर 2019 से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में 24 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें से वीएलसीसी धनपुरी एवं सिटी हार्ट हनुमानगढ़ की टीम फाइनल में प्रवेश की वीएलसीसी ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया वही हनुमानगढ़ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार 156 रन बनाए इस स्कोर का पीछा करते हुए वीएलसीसी धनपुरी की टीम 146 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई और हनुमानगढ़ की टीम ने फाइनल पर शानदार 10 रनों से जीत दर्ज की इस टूर्नामेंट में विजेता टीम को ₹31000 नगद व शानदार ट्रॉफी के साथ सम्मानित किया गया साथ ही उपविजेता टीम को ₹15000 नगद व ट्राफी के साथ सम्मानित किया गया इस टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज पिंटू शर्मा वीएलसीसी धनपुरी रहे जिनको नगद 51 सो रुपए वह शानदार ट्रॉफी अमृत विद्यापीठ के प्राचार्य श्री जेपी द्विवेदी के सौजन्य से प्रदान किया गया वही मैन ऑफ द मैच रहे हनुमानगढ़ के उमंग जिनको शानदार ट्रॉफी 1 नगद ₹3100 राहुल पांडे द्वारा प्रदान किया गया इस टूर्नामेंट के दौरान बेस्ट बॉलर गौरव सिंह वीएलसीसी बेस्ट बैट्समैन संजीव चौबे हनुमानगढ़ बेस्ट फील्डर कबूतर वीएलसीसी रहे जिन्हें शानदार राशि के साथ सम्मानित किया गया इस मैच के निर्णायक वीरेंद्र ताम्रकार व धीरेंद्र वर्मा रहे पूरे टूर्नामेंट के मैच रेफरी अतुल तिवारी रहे जिनका सहयोग संतोष सिंह द्वारा किया गया विजेता एवं उपविजेता की ट्रॉफी श्री श्रुति प्रकाश तिवारी के सौजन्य से प्रदाय किया गया टूर्नामेंट के दौरान निर्णयको की भूमिका में संदीप पांडे धीरेंद्र वर्मा वीरेंद्र ताम्रकार अनिल वर्मा कपिल तिवारी व जितेंद्र मिश्रा रहे फाइनल मैच के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत के उपसरपंच चंद्रमा प्रसाद तिवारी रामभवन तिवारी जेपी द्विवेदी सुधीर पांडे सुशील तिवारी दिवाकर तिवारी एसके सिंह नट मृगेंद्र सिंह जुनेद खान अयाज खान सरपंच ग्राम पंचायत मीठी लाल कमल मिश्रा रहे टूर्नामेंट मैं विजेता टीम को किट देवी शकुंतला विद्यालय के संचालक प्रकाश नारायण तिवारी द्वारा प्रदान किया गया साथ ही उपविजेता टीम को किट शिव इंटरप्राइजेज के संचालक संजय गुप्ता द्वारा प्रदान किया गया इसके साथ इस टूर्नामेंट के समस्त अतिथियों एवं एसीसी पैनल के समस्त सहयोगी यों को आकर्षक उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में समस्त खेल प्रेमी जनता जनार्दन व्यापारी अधिकारी व कर्मचारियों का विशेष सहयोग मिला आजाद क्रिकेट क्लब इन समस्त सहयोगियों का आभार प्रकट करती है साथ ही आने वाले समय में ऐसे ही सहयोग की अपेक्षा करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *