आईएमए द्वारा जेल में शिविर लगा 252 कैदी मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दिया गया परामर्श
आईएमए द्वारा जेल में शिविर लगा 252 कैदी मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दिया गया परामर्श
कटनी॥ 01 दिसंबर को जिला जेल में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के तत्वाधान में कैदियों का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, आई एम ए के सचिव डॉ नरेंद्र झमनानी द्वारा बताया गया शिविर में डॉ एलएन खंडेलवाल , डॉ हरीश बजाज , डॉ सुब्बाराव , डॉ राजेंद्र सिंह ठाकुर , डॉ प्रकाश ताम्रकार , डॉ अमित प्यासी , डॉ कमल नयन लहरिया , डॉ विकास श्रीवास्तव , डॉ निर्मल जसूजा , डॉ संदीप निगम , डॉ चिराग जायसवाल , मिस्टर आर के रविदास , केके गौतम द्वारा सभी कैदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया , परीक्षण उपरांत दवाईयां , चश्मे नि:शुल्क प्रदान किए गए। शिविर में कुल 252 कैदी मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां वितरित की गई । स्वास्थ्य शिविर में जिला जेल अधीक्षक प्रभात चतुर्वेदी व जेलर समता तिवारी एवं अन्य स्टाफ की उपस्थिति रही।