3 को श्रमजीवी पत्रकार संघ का शपथ ग्रहण

0

बैठक में तैयारियों को दिया अंतिम रूप

(Amit Dubey-8818814739)
शहडोल। मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की जिला इकाई की महत्वपूर्ण बैठक गुरुवार को स्थानीय विश्राम गृह में आयोजित की गई, जिसमें 3 फरवरी को स्थानीय मानस भवन में आयोजित जिला कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह की तैयारियों के संबंध में चर्चा कर कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया। इस बैठक में संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद अली एवं प्रदेश सचिव दिनेश अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित थे।
परिचय पत्रों का हुआ वितरण
शहडोल जिला इकाई के अध्यक्ष राहुल सिंह राणा की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने के साथ ही सभी सदस्य साथियों को नवीन परिचय पत्रों का वितरण किया गया। सभी सदस्यों से कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का आग्रह किया गया। इस अवसर पर आईटी सेल संयोजक, ब्लॉक एवं नगर इकाई अध्यक्ष की नियुक्ति पर भी मंथन किया गया, जिसकी घोषणा आगामी 3 फरवरी को आयोजित कार्यक्रम में की जावेगी। 
किया शोक व्यक्त
बैठक में जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा द्वारा श्रमजीवी पत्रकार संघ की मांग पर शहडोल संभाग में अधिमान्यता समिति गठित किए जाने की घोषणा का स्वागत करते हुए जनसंपर्क मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया गया। बैठक की समाप्ति के पूर्व संघ के सदस्य साथी राम नारायण पांडे के पूज्य पिताश्री तथा धनपुरी के पत्रकार साथी बृजवासी अग्रवाल के पूज्य पिता व राजू अग्रवाल के बड़े पिताजी गणेश अग्रवाल के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की गई।
ये रहे मौजूद
बैठक में मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मो. अली, प्रदेश सचिव दिनेश अग्रवाल, संभागीय कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र मिश्रा, जिला इकाई अध्यक्ष राहुल सिंह राणा, जिला उपाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, शुभम तिवारी, जिला महासचिव अनिल द्विवेदी, डॉ. शिम्पी अग्रवाल, अजय जायसवाल, शैलेन्द्र तिवारी, अखिलेश मिश्रा, कृष्णा तिवारी, विश्वास हलवाई, डीके मिश्रा, चंदन वर्मा, अजय पाल, विनय केवट, अनिल तिवारी, रामबली यादव, रमाशंकर मिश्रा, सोनू खान, सादिक खान, सन्तोष गुप्ता, एकांश सिंह, अजय पाल, अंशुल सिन्हा, विश्वभूषण पांडेय, राहुल मिश्रा, रावेन्द्र मिश्रा सहित पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *