लग्जरी कार से बकरा चोरी करने वाले बकरा चोर गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार
शहडोल। जिले में एक हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है, जहां आन लाइन पेमेंट करने वाला फोन पे ने एक लग्जरी कार से बकरा चोरी करने वाले गिरोह पकड़ाया है। दरअसल जिले की बुढार पुलिस ने लग्जरी कार से बकरा चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 3 बकरा चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बकरा चोरों के पास से चोरी का बकरा सहित कार को जप्त कर कार्यवाही की है,बकरा चोरों ने लग्जरी कार में सवार होकर एक दुकानदार से पहले चिप्स खरीदे फिर उस दुकानदार को उस खरीदे हुए चिप्स का फोन पे के माध्यम से पेमेंट की और दुकानदार के दुकान के बाहर बंधे बकरे को चिप्स खिलाकर उसे कार में ले कर भाग गए , जिसकी पुलिस से शिकायत हुई जिस पर बुढार पुलिस ने फोन पे के माध्यम से हुई पेमेंट के माध्यम से चोरों का डिटेल निकलवा बकरा चोर गिरोह तक पहुंच , उन्हें गिरफ्तार किया।
बुढार थाना क्षेत्र के रूंगटा तिराहे के पास रहने वाले दुकानदार अनिल केवट की दुकान में एक लग्जरी कार में सवार धनपुरी के रहने वाले अनीश अख्तर उर्फ मिंटू, इमरान और वारिश ने पहले दुकानदार से चिप्स खरीदा और चिप्स के पैसे का उसके फोन पे के माध्यम से पेमेंट की और दुकानदार के दुकान के बाहर बंधे उसके बकरे को लग्जरी कार में लेकर फरार हो गए ,जिसकी दुकानदार अनिल ने बुढार थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन बकरों चोरों का कोई पता नहीं लग पा रहा था ,तभी बुढार पुलिस ने अपने खुरापाती दिलाग का इस्तेमाल करते हुए फोन के माध्यम से किए गए पेमेंट की डिटेल निकलवा कर चोरों तक पहुंच गई, और लग्जरी कार में बकरा चोरी करने वाले अनीश अख्तर उर्फ मिंटू, इमरान बकरा चोर गिरोह के सदस्यों को पकड़ कर उनके पास से चोरी का बकरा और लग्जरी कार जप्त कर कार्यवाही की है। पकड़े गए बकरा चोर गिरोह ब्याज पर गहन में रखी कार का इस्तेमाल किया था।