31 को रफी संध्या का आयोजन
शहडोल। संगीत जगत के जानेमन फनकार एवं भारत के विख्यात गायक मोहम्मद रफी की पुण्य तिथि के अवसर पर 31 जुलाई को मानस भवन में रफी संध्या का आयोजन रफी फैंस क्लब द्वारा किया जाएगा। जिसमे संगीत के साधकों द्वारा गीतों के माध्यम से 31 जुलाई की शाम 7 बजे से जाने-माने सुप्रसिद्ध फनकार मो.रफी को उनके फैंस उन्हीं के गीतों के माध्यम से याद करेंगे। गौरतलब है कि संगीत के रुचिकर, शासन, प्रशासन, पुलिस, जनप्रतिनिधि, पत्रकार, उद्योग जगत के जाने माने सेलिब्रेटी अपने भावो को गीत के माध्यम से रफ़ी साहब को याद करेंगे।