27 मोटर साइकिलों के साथ 4 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे  फर्जी दस्तावेजों को उपयोग कर छत्तीसगढ़ में बेचते थे मोटर सायकल 

0
शहडोल। जिले के अलग-अलग स्थान से चोरी हुई 27 मोटर साइकिलों को पुलिस ने जप्त किया है, पुलिस द्वारा मोटरसायकिल चोरी के आरोपियों की लगातार तलाश की जा रही थी।  सीसीटीव्ही फुटेज का अवलोकन किया गया, जिसमें एक आरोपी को चिन्हित कर उसकी पता-तलाश की गई, आरोपी राजेश सिंह निवासी ग्राम दरैन थाना सीधी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर शहडोल से बाईक चोरी कर उसके फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेच देते थे। वर्ष 2018 से आरोपी बाईक चोरी के कार्य में लगा हुआ था। पुलिस द्वारा इसके साथ संलिप्त अन्य 3 आरोपियों पारस दास निवासी छत्तीसगढ़, रवि कुशवाहा निवासी ग्राम दरैन थाना सीधी एवं राजेश मौर्य निवासी ग्राम दरैन थाना सीधी को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 27 मोटर सायकिल कुल कीमती लगभग 25 लाख रुपये को बरामद कर जप्त किया गया है।
गिरफ्तार हुए आरोपी
कुछ दिनों पहले पुलिस लाइन पटेल नगर से एक मोटरसाइकिल चोरी हुई थी, जिसकी शिकायत पुलिस में हुई थी। शिकायत पर पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज देखे, जिसमें आरोपित की पहचान की गई। पुलिस ने राजेश सिंह पिता स्व. बुद्धसेन सिंह उम्र 35 वर्ष, रवि कुशवाहा पिता बृजेन्द्र नाथ कुशवाहा उम्र 30 वर्ष,  राजेश मौर्य पिता मिठाई लाल मौर्य उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम दरैन थाना सीधी, पारस दास पिता स्व. गुलाब दास उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम पोस्ट कोटाडोल छत्तीसगढ़ को गिरफ्तार किया गया है।
इनकी रही भूमिका
मोटर सायकिल की दस्तयाबी में थाना प्रभारी कोतवाली राघवेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक उपेन्द्र त्रिपाठी, सहायक उपनिरीक्षक विश्वनाथ तिवारी, राजेन्द्र तिवारी, रामराज पाण्डेय, कामता पयासी, राकेश वागरी, शिवराज तिवारी, कन्हैया लाल, सुरेश कुमार, प्रधान आरक्षक सत्यनारायण पाण्डेय, महेन्द्र पाल शुक्ला, धुवेन्द्र सिंह, बिलाल खान, शैलेन्द्र पाटले, ठाकुर दास, शिवकरण यादव, महेन्द कुशराम, हीरा सिंह, आरक्षक गिरीश मिश्रा, तरूण गवले, चम्पा सिंह, धर्मेन्द्र नार्वे, वनोद सिंह की भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed