आकाशीय बिजली गिरने से 40 वर्षीय महिला की हुई मौत

मानपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पटेहरा में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक 40 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। बताया गया है कि महिला केशकली पति शिवकुमार साहू निवासी ग्राम पटेहरा अपने बाड़ी में काम कर रही थी इसी दौरान रिमझिम बारिश होने लगी जिस पर वह घर आ गई और कुछ ही समय के अंतराल बाद शौच के लिए बाहर निकली थी जहां घर से कुछ दूर आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में महिला आ गई, जिसे आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर लाया गया जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया।मामले की सूचना थाना मानपुर पुलिस को दी गई।वहीं शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।