48 हजार क्विंटल हुई धान की खरीदी

0

(अमित दुबे) – 7000656045

धनपुरी । वर्तमान समय में ग्राम पंचायत भवन पटना में सहकारी समिति के द्वारा किसानों की उच्च गुणवत्तापूर्ण धान खरीदी जा रही है, इस संबंध में सहकारी समिति के अध्यक्ष मदन द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि आसपास से लगे गांव से किसान अपनी धान की फसल लेकर पंचायत भवन पटना पहुंच रहे हैं अभी तक 48 हजार क्विंटल धान खरीदी जा चुकी है, किसानों को प्रति क्विंटल 1868 रुपए की दर से भुगतान किया जाएगा। भुगतान की राशि कृषकों के बैंक खातों में सीधे जमा होगी।16 जनवरी तक किसानों से यहां धान खरीदी जाएगी। सहकारी समिति के अध्यक्ष मदन द्विवेदी ने चर्चा के दौरान बताया कि किसानों को धान बिक्री करने में किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है, जैसे ही किसान अपनी धान लेकर पटना पंचायत भवन पहुंचते हैं उन्हें टोकन जारी कर दिया जाता है और उनका नंबर आने पर उनकी आंखों के सामने उनकी लाई धान का वजन कर दिया जाता है, किसानों की लाई धान को बोरियों में भरकर स्टॉक किया जाता है, प्रत्येक बोरी में 40 किलो धान संग्रहित की जाती है। सहकारी समिति के अध्यक्ष मदन द्विवेदी ने आसपास लगे गांव के समस्त किसान भाइयों से अपील की है कि 16 जनवरी तक अपनी फसल बिक्री करने के लिए पटना पंचायत भवन पहुंच सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed