5 माह के अज्ञात बालक की पहचान हेतु शीघ्र करें सम्पर्क, 17 फ़रवरी को रात 2 बजे दुर्ग अम्बिकापुर ट्रेन में लावारिस हालत में हुआ था प्राप्त
Ajay Namdev- 7610528622
अनूपपुर/ जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती मंज़ुशा शर्मा ने बताया कि दुर्ग अंबिकापुर ट्रेन में 17 फरवरी को रात 2 बजे अज्ञात बालक उम्र 5 माह मिला था। वर्तमान में यह बालक शिवालय शिुशु गृह सतगुरू मिशन शहडोल में संरक्षित है यदि बालक का कोई पहचान दाता दावा करता है तो वह इस माह की अवधि में बच्चे पर अधिकृत पहचान प्रमाण पत्रों के साथ दवा कर सकता है। यदि 1 माह के अंदर कोई दावा नहीं करता है तो बालक को नियमानुसार दत्तक ग्रहण के लिए विधिक रूप से स्वतंत्र घोषित कर दिया जायेगा। इस हेतु शिवालय शिशु गृह सतगुरू मिशन शहडोल के भारसाधक अधिकारी (मोबाइल नं0 8602543829) जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी (मोबाइल न0 888924112), बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष (मोबाइल नं0 943573015) एवं कार्यालय जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी कक्ष क्रमांक 84 एवं 85 प्रथम तल संयुक्त कलेक्ट्रैट भवन में संपर्क कर सकते है।