5 वाहन अवैध परिवहन करते जब्त

( शुभम तिवारी+91 78793 08359)
शहडोल। कलेक्टर श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव के निर्देशन व खनिज अधिकारी के मार्गदर्शन में बुधवार को खनिज अमले से जिले के सोहागपुर और ब्योहारी तहसील में अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ चलाये गये अभियान में 05 वाहनों पर जांच के दौरान परिवहन के लिये वैध दस्तावेज न मिलने पर वाहनों को जब्त करते हुए पुलिस के सुपुर्द करते हुए खनिज अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर प्रकरण को कलेक्टर न्यायालय में पेश किया जायेगा। सोहागपुर तहसील के ग्राम पटासी में रेत और गिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए दो टै्रक्टर ट्राली और ग्राम कोनी में गिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए हाइवा वाहन को ज जब्त कर सोहागपुर थाने में खड़ा कराया गया है, वहीं ब्योहारी तहसील के ग्राम भोलहरी में गिट्टी का अवैध परिवहन करते एक हाइवा, रीवा-शहडोल मार्ग पर रेत का अवैध परिवहन करते हुए टै्रक्टर ट्राली को जब्त किया है। बुधवार को की गई कार्यवाही में कुल 05 वाहनों पर गाज गिरी है, उक्त कार्यवाही में खनिज सर्वेयर मुनेन्द्र सिंह, खनिज निरीक्षक सुरेश कुलस्ते और खनिज विभाग के कर्मचारी शामिल रहे।