5 हजार लीटर सैनेटाइजर 5 हजार मास्क एवं दो सैनिटाइजर फागिंग मशीन मंगवा रही धनपुरी नगर पालिका @ कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में जीतेगा भारत-मुबारक

Santosh Sharma:
धनपुरी-पूरा विश्व कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रभावित है चीन से शुरू हुआ मौत का तांडव पूरे विश्व को अपने प्रकोप में ले चुका है अब तक इस वायरस के संक्रमण के कारण पूरे विश्व में हजारों की संख्या में लोग अपनी जान गंवा आ चुके हैं भारत में भी यह वायरस अपने पैर जमाने की कोशिश कर रहा है लेकिन इसके संक्रमण के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए देश के प्रधानमंत्री ने पूरे भारत देश में 21 दिनों का लॉक डाउन कर दिया है मध्यप्रदेश में भी कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है जिसे देखते हुए पूरा शहडोल जिला भी जिला प्रशासन के द्वारा लॉक डाउन किया जा चुका है धनपुरी नगर पालिका दिन रात पूरे नगर की सफाई व्यवस्था में लगी रहती है नगर पालिका परिषद धनपुरी प्रशासनिक समिति के अध्यक्ष मुबारक मास्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ी जा रही इस जंग में हिंदुस्तान जीतेगा उन्होंने बताया नगर की जनता के हितको ध्यान में रखते हुए नगर पालिका परिषद धनपुरी ने आवश्यक बैठक करते हुए निर्णय लिया है कि नगर पालिका परिषद धनपुरी 5 हजार लीटर सैनिटाइजर 5 हजार मास्क हजारों की संख्या में दस्ताने एवं दो सैनिटाइजर फागिंग मशीन मंगवाएगी।
यह सभी सामान संभवत सोमवार से मंगलवार तक नगर में आ जाएगा जिसके बाद पूरे क्षेत्र की जनता को सैनिटाइजर उपलब्ध कराया जाएगा साथ ही साथ सैनिटाइजर फागिंग मशीन के द्वारा पूरे नगर पालिका क्षेत्र को सेनीटाइज किया जाएगा सफाई कर्मचारियों को मास्क दस्ताने एवं सैनिटाइजर से लैस किया जाएगा नगर में कोरोना वायरस के संक्रमण के दुष्प्रभाव को खत्म करने के लिए जो भी प्रयास हो सकते हैं वह प्रयास करने के लिए नगर पालिका परिषद धनपुरी सदैव तत्पर रहेगी प्रशासनिक समिति के अध्यक्ष मुबारक मास्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि समिति के सभी वरिष्ठ सदस्य एवं उपाध्यक्ष ने सर्व सम्मति से यह निर्णय पारित किया है
कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में धनपुरी नगरपालिका का योगदान सराहनीय-कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ी जा रही इस जंग में नगर पालिका परिषद धनपुरी का अभी तक का योगदान सराहनीय रहा है प्रशासनिक समिति के अध्यक्ष मुबारक मास्टर के कुशल मार्गदर्शन में सफाई कर्मचारी दिन-रात कड़ी मेहनत करके पूरे नगर की सफाई व्यवस्था मजबूत कर रहे हैं नगर पालिका परिषद धनपुरी के सफाई वाहनों के द्वारा एवं अलग से वाहनों में लाउडस्पीकर लगवा कर लोगों को इस वायरस के संक्रमण से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है नगर में जगह-जगह आवश्यक सावधानी की जानकारी देने वाले बैनर एवं फ्लेक्स लगवाये जा चुके हैं सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने के लिए नगर की सभी दुकानों के बाहर पेंट से अनिवार्य एवं आवश्यक दूरी की माप पर गोले बनवाए जा चुके हैं पूरे क्षेत्र में सफाई व्यवस्था युद्ध स्तर पर की जा रही है नगर वासियों को पूरी उम्मीद है कि जिस प्रकार से प्रशासनिक समिति के अध्यक्ष उपाध्यक्ष समिति के सदस्य मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं नगर पालिका परिषद धनपुरी के समस्त अधिकारी एवं सफाई कर्मचारी कड़ी मेहनत कर रहे हैं वह मेहनत रंग लाएगी और पूरा क्षेत्र कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त रहेगा