धान की बोरियों के बीच ट्रेक्टर में लोड था गांजा, ट्रेक्टर, कार, बाइक, 5 मोबाइल सहित 5 आरोपी गिरफ्तार
धान की बोरियों के बीच ट्रेक्टर में लोड था गांजा, ट्रेक्टर, कार, बाइक, 5 मोबाइल सहित 5 आरोपी गिरफ्तार
कटनी/बरही। गांजा की तस्करी करने वाले 5 आरोपियों को बरही पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दबोच लिया।
एक लाख कीमती गांजा बरामद, बरही पुलिस की बुजबुजा में बड़ी कार्रवाई!आरोपियों के साथ ही धान लोड ट्रेक्टर, कार, बाइक सहित 5 मोबाइल भी बरामद किए गए है। बरही पुलिस ने यह कार्यवाई बुजबुजा में आधी रात दबिश देकर की है। वही गांजा तस्करी का मुख्य आरोपी इनामी बदमाश नारायण पटेल पुलिस को चकमा देकर भाग गया। इस संबधं में बरही टीआई संदीप अयाची ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया के दिशा निर्देश व विजयराघवगढ़ एसडीओपी शिखा सोनी के मार्गदर्शन में ग्राम बुजबुजा के ददरा हार में आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया!