मुरुम का अवैध खनन करते 5 हाईवा, पोकलेन मशीन पर अधिकारियों की कार्यवाही
मुरुम का अवैध खनन करते 5 हाईवा, पोकलेन मशीन पर अधिकारियों की कार्यवाही
कटनी । स्लीमनबाद से करीब दस किलोमीटर दूर खिरहनी में नर्मदा दांयी तट नहर के किनारे सर्विस रोड में अवैध खनन कर चोरी की मुरुम खपाई जा रही थी। सोमवार-मंगलवार दरम्यानी रात खनन शुरु कर करीब 100 हाईवा मुरुम डाल दी गई। सुबह जब लोगों ने अवैध खनन होता हुआ देखाा तो इसकी जानकारी हल्का पटवारी के साथ तहसीलदार स्लीमनाबाद और बहोरीबंद एसडीएम को दी। दोपहर में राजस्व दल मौके पर पहुंचा। इस दौरान पोकलेन मशीन से खनन करते हुए हाईवा को भरे जाने की तैयारी थी। तहसीलदार दिलीप सिंह मरावी, राजस्व निरीक्षक संतोष श्रीवास्तव, पटवारी प्रमोद सोनी सहित पुलिस दल को देखकर पोकलेन और पांच हाईवा के चालक मौके पर वाहन छोडक़र भाग खड़े हुए। ग्रामीणों की मौजूदगी में राजस्व दल के द्वारा मौके पर पंचनामा बनाते हुए वाहनों केजब्ती की कार्यवाही की गई है।
रॉयल्टी का दिया तर्क
यहां पर जब राजस्व अधिकारी पहुंचे तो कंपनी के प्रतिनिधि रॉयल्टी भरने का हवाला देते रहे, लेकिन जैसे ही ठेका कंपनी के प्रतिनिधियों से खनन के संबंध में दस्तावेज मांगे। उनके चेहरों की रंगत गायब हो गईं। यहां से डम्पर क्रमांक एमपी 17 एचएस 4100, एमपी 19 एचए 8866, एमपी 19 एचए 4966, एमपी 17 एचएच 3400, एमपी 17 एचएच 2852 और पोकलेन मशीन को खड़े कराया गया है।
10 किमी बनना है सर्विस रोड
नर्मदा दांयी तट नहर के किनारे खिरहनी से लेकर घुघरा तक करीब 10 किलोमीटर लंबाई की सर्विस रोड बनाई जा रही है। करोड़ों रुपए के प्रोजेक्ट में नमाने तरीके से चोरी की मुरुम खपाई जाने को लेकर निर्माण एजेेंसी की मिका सवालों के घेरे में है। बताया जाता है कि खिरहनी की शासकीय भूमि सरा नम्बर 1075 से बिना अनुमति के अवैध खनन किए जाने को लेकर ग्रामीणों गहरा आक्रोश था।
हैदराबाद की कंपनी को काम
हासिल जानकारी के मुताबिक टनल और नहर बनाने का काम हैदराबाद की पटेल कंपनी को मिला है। जिसको नहर का कार्य पूर्ण होने के साथ ही सर्विस रोड बनाना है। ग्रामीणों के मुताबिक कंपनी के द्वारा रीवा के किसी ठेकेदार को यह काम दिया गया है। जिसमें नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण विभाग के अधिकारियों की मिली भगत की भी चर्चाएं हैं। वही अधिकारियों का कहना है की खिरहनी में अवैध मुरुम खनन की शिकायत मिली थी। मौके से पांच हाईवा और एक पोकलेन मशीन की जब्ती करते हुए प्रकरण बनाया गया है। वाहनों को पुलिस थाना पहुंचाना था, लेकिन चालकों के भाग जाने से मौके पर ही पंचनामा बनाकर सुपुर्दगी दी गई है।