5 लाख के अवैध कबाड़ सहित एक आरोपी गिरफ्तार@पाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही

(दीपू त्रिपाठी+91 99268 71070)
बिरसिंहपुर पाली । एसडीओपी अरविंद तिवारी व नगर निरीक्षक राजेश चन्द्र मिश्रा के कुशल निर्देशन में मुखबिर की सूचना पर आज पाली पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक ऐसे ट्रक को पकड़ा है जिसमे करीब 5 लाख का अवैध कबाड़ शहडोल से जबलपुर की ओर परिवहन किया जा रहा था। तत्सम्बन्ध में मिली जानकारी के मुताबिक पाली पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ट्रक शहडोल से जबलपुर की ओर जा रहा है जिसमे भारी मात्रा में अवैध कबाड़ ले जाया जा रहा है। पुलिस ने जानकारी पाते ही सड़को पर वाहनों की जांच आरम्भ की जहाँ ट्रक क्रमांक एमपी 16 एच 0718 में पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध कबाड़ का जखीरा आरोपी पुष्पेंद्र सराफ पिता यादवेंद्र सराफ उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड 32 शहडोल के कब्जे से बरामद किया साथ ही आरोपी के विरुद्ध धारा 41(1) 4, 379 के तहत अपराध दर्जकर आगे की कार्यवाही आरम्भ की है। गौरतलब है कि उक्त ट्रक में क्रेशर व डम्फर वाहन के कटे स्क्रेप के अलावा सरिया सहित अन्य लोहे का कबाड़ बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि कथित आरोपी के पास से कबाड़ के कोई भी वैध दस्तावेज नही मिले है। उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक ए के झा सुरेंद्र उइके सहायक उप निरीक्षक शशि द्विवेदी आरक्षक माखन सिंह की भूमिका उल्लेखनीय रही।