सेवा भारती कटनी के सहयोग से सरस्वती शिशु मंदिर कें विवेकानंद हाल में 50 बेड़ो का कोविड केयर और आइसोलेशन सेंटर प्रारंभ
सेवा भारती कटनी के सहयोग से सरस्वती शिशु मंदिर कें विवेकानंद हाल में 50 बेड़ो का कोविड केयर और आइसोलेशन सेंटर प्रारंभ
कटनी ॥ भयमुक्त वातावरण आत्मबल संभल के साथ लोग रहे और प्रसन्न चित्त होकर कोरोना को मात देकर अपने घरों को वापस लौटे इसी आशा के साथ सरस्वती शिशु मंदिर कें विवेकानंद हाल में 50 बेड़ो का कोविड-19 केयर सेन्टर और आइसोलेशन सेंटर सेवा भारती कटनी के सहयोग से प्रारंभ किया गया! कुवैत केयर सेंटर का संचालन शासकीय चिकित्सालय के माध्यम से किया जाएगा मेडिकल से संबंधित चीजों को छोड़कर सारी सेवाएं स्वयंसेवकों के द्वारा प्रदान की जाएंगी मरीजों को अच्छे वातावरण तैयार करने के लिए यहां पर योग , व्यायाम के साथ मरीजों के अनुकूल वातावरण बनाने की भी तैयारी की जा रही है! इसको कोविड केयर सेंटर में डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति भी कर दी गई है ! साथी ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था भी प्रशासन द्वारा इस कोविड केयर सेंटर में उपलब्द्ध है !