52 प्रकरण में वसूले 25 हजार 500 रुपए शमन शुल्क
यातायात पुलिस ने दी हिदायत: मास्क लगाएं नियमों का पालन करें
अनूपपुर। पुलिस अधीक्षक श्रीमती किरणलता केरकेट्टा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में जिला यातायात प्रभारी श्रीमती श्वेता शर्मा अपने स्टाफ के साथ अपने विभाग के दायित्वों का पूरी तन्मयता के साथ निर्वहन कर रही है। एक जांबाज युवा तुर्क महिला जिला यातायात प्रभारी श्रीमती श्वेता शर्मा एक और जहां यातायात विभाग के नियमों का पालन करने की सलाह सभी को दे रही है वही कोरोना जैसी व्यापक महामारी से लोगों को अवगत कराते हुए वाहन में घूम घूम कर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग तथा यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश भी बराबर दे रही हैं। यही नहीं आम जनता को यातायात पुलिस के द्वारा वाहन संबंधी जानकारियां भी प्रदान जा रही हैं एवं समझाइश दी जा रही है कि
नियमित रूप से मास्क लगाएं इसे बिना लगाए घर से बाहर ना निकले। जिला यातायात प्रभारी श्रीमती श्वेता शर्मा ने यातायात नियमों का पालन न करने वालों पर चालानी कार्यवाही की। जिसमें 52 प्रकरण पर 25 हजार 500 रुपए सम्मन शुल्क वसूल किया। इस अवसर पर जिला यातायात प्रभारी के साथ उनका स्टाफ भी उपस्थित रहा। इस दौरान यातायात प्रभारी श्रीमती श्वेता शर्मा और उनकी पूरी टीम के द्वारा नगर में वाहन चालकों को समझाइश दी गई की यातायात नियमों का पालन करें और यदि ज्यादा आवश्यक हो तो ही घर से निकले घर पर रहे सुरक्षित रहे ।