6 वर्षाे से फरार वारंटी हुआ गिरफ्तार

(शुभम तिवारी+91 78793 08359)
देवलोंद। बीते 6 वर्षाे से थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गाड़ा में रहने वाले रमेश साकेत पिता रामदास साकेत फरार था, लगातार पुलिस उसकी छानबीन कर रही थी, आखिरकार थाना प्रभारी विजय सिंह की सूझबूझ और मुखबिरी तंत्र से आरोपी को गिरफ्तार किया जा सका, पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी रमेश के खिलाफ देवलोंद थाने में 498 ए का मामला 6 वर्ष पूर्व पंजीबद्ध किया गया था।