6 पेटी अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

(अमित दुबे-8818814739)
अमलाई। पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह कुशवाहा द्वारा चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थ धर पकड़ अभियान इन दिनों जिले के नशा कारोबारियों के लिए आफत बना हुआ हैे, थाना क्षेत्र में आटो से अवैध शराब की खेप ले जा रहे एक कारोबारी को पुलिस ने दबोचा है, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह कुशवाह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया के एसडीओपी भरत दुबे के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कलीराम परते के निर्देशन में आटो में शराब ले जाते आरोपी दीपक राय पिता पुस्सू राय उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड नं 15 धनपुरी को अंग्रेजी शराब 6 पेटी के साथ गिरफ्तार किया, पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर मामले की जांच में जुटी है, पुलिस आरोपी से इतनी मात्रा में शराब कहां से ली, इसकी भी जानकारी जुटाने में लगी है। उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक आशीष झारिया, एएसआई रोशनलाल पान्डे, प्र.आर.भूपेंद्र आरक्षक गुलाब,राकेश, जयेन्द की भूमिका रही।
तो क्या चचाई की है शराब
कोयलांचल में पूर्व में भी पुलिस को पैकारी की सूचनाएं मिल रही थी, जिस पर थाना प्रभारी सहित उनकी टीम पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कार्यवाही करने के लिए दबिश दे रही थी, साथ ही मुखबिरी तंत्र भी अवैध कारोबारियों के खिलाफ सक्रिय किये गये थे, सूत्रों का कहना है कि अनूपपुर जिले के चचाई से अवैध शराब का कारोबार अमलाई, सहित धनपुरी, बुढ़ार में किया जा रहा है, जो पुलिस के लिए सरदर्द बना हुआ था, थाना प्रभारी सहित उपनिरीक्षक आशीषा झारिया की सक्रियता से इतनी बड़ी खेप पकडऩे में पुलिस को सफलता मिली है।
आगे भी जारी रहेगी कार्यवाही
उपनिरीक्षक आशीष झारिया ने बताया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा क्षेत्र में हो रहे नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देश दिये गये हैं, थाना प्रभारी ने टीम बनाकर अवैध कारोबारियों पर नकेल कसने को कहा है, मुखबिरी तंत्र सक्रिय कर दिया गया है, क्षेत्र में अवैध नशे के कारोबार को संचालित होने नहीं दिया जायेगा, साथ ही सूचना मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।