7 वर्षीय बालक से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

(शुभम तिवारी+91 78793 08359)
शहडोल। बुढार थाना क्षेत्र अंतर्गत पकरिया निवासी ने शुक्रवार को थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसका 7 वर्षीय पुत्र 11 बजे दिन बच्चों के साथ खेल रहा था, तभी मोहल्ले का सुनील उर्फ भोल्लू पिता जगत उर्फ नीमन गोड़ निवासी पकरिया का जगदीश के पुत्र को बहला फुसला कर दहरा नदी के पास ले जाकर दुष्कर्म किया है, शिकायत के बाद पुलिस ने धारा 363/377 आईपीसी / 3/4 पास्को एक्ट कायम कर आरोपी की तलाश कर त्वरित कार्यवाही करते आरोपी सुनील उर्फ भोल्लू पिता जगत उर्फ नीमन गोड़ 21 वर्ष निवासी पकरिया को गिरफ्तार किया गया, थाना प्रभारी द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही पर पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र शुक्ल द्वारा थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान, उप निरीक्षक विपिन पाल, बी.आर. सिह, प्रधान आरक्षक हरी, भारत, रामेश्वर पाण्डेय, आरक्षक जगभान, दिव्य प्रकाश आदि को पुरष्कृत करने की घोषणा की है।