70 प्रतिशत रोजगार स्थानीय व्यक्तियों को देंगे:तन्खा
(शुभम तिवारी)शहडोल। कांग्रेस पार्टी के नेता और राज्यसभा से सांसद विवेक तन्खा सोमवार को एक दिवसीय शहडोल दौरे पर आए,इस दौरान उन्होंने जैतपुर और जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया और स्थानीय पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।
विवेक तन्खा ने पत्रकार वार्ता को भी संबोधित किया और धनपुरी के आजाद चौक में आमसभा को भी संबोधित किया, श्री तन्खा ने कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर सबसे पहले हमारा वादा रोजगार को लेकर पूरा होगा, जिन-जिन जिलों में क्षेत्रीय उद्योग और कल कारखाने लगे हैं, वहां उन उद्योग और कल कारखानों में स्थानीय लोगों को 70% रोजगार देना तय किया जाएगा, उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के मेनिफेस्टो को स्थानीय कार्यकर्ता और जिला कांग्रेस तथा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एक-एक घर तक पहुंचाये, आजाद चौक में आयोजित कार्यक्रम में विवेक तंखा के साथ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता, कार्यवाहक अध्यक्ष बलमीत सिंह खनूजा, कमलेश शर्मा, हनुमान खंडेलवाल,सुजीत सिंह चंदेल,अशोक सिंह, साबिर,शोभाराम पटेल, अजय अवस्थी, पियूष शुक्ला मोहम्मद कलाम ,विनय सिन्हा ,संतोष सिंह सेगर, मनु सिंह,अंकित सिंह के अलावा जैतपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की प्रत्याशी सुश्री उमा धुर्वे तथा अन्य सैकड़ो की संख्या में स्थानीय जन मौजूद रहे।
कार्यक्रम के उपरांत बुढ़ार में विवेक तन्खा ने पत्रकारों के साथ आयोजित कार्यक्रम में उनके सवालों के जवाब भी दिए और कांग्रेस की रणनीति और विचारधारा तथा मेनिफेस्टो से अवगत भी कराया, दावा किया कि सरकार तो कांग्रेस की ही बन रही है और आपके स्थानीय प्रत्याशी विधायक बनकर सरकार का हिस्सा बनेंगे।
लड़िए अपने हकों की लड़ाई
विवेक तनख्वा ने मंच से ही आम लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अच्छी शिक्षा, अच्छे स्वास्थ्य और रोजगार के लिए लड़ना चाहिए सरकार चाहे किसी की भी हो हमें अपना हक मांगना चाहिए, मैं भी अपने हकों के लिए लड़ाई लड़ने से पीछे नहीं रहता। युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि युवा देश का भविष्य है और कांग्रेस की प्राथमिकता रही है कि अधिक से अधिक टिकट वितरण में युवाओं को जगह दी जाए और इसके लिए हमने हाई कमान से लड़ाई भी लड़ी और इसका नतीजा यह रहा कि प्रदेश में युवाओं को तथा नए-नए चेहरों को प्रत्याशी बनाया गया है, विवेक तन्खा ने कहा कि देश का विकास तभी संभव है जब हम सब मिलकर अच्छे स्वास्थ्य, अच्छी शिक्षा और रोजगार की बात करेंगे मेरे लिए देश सबसे पहले और पार्टी बाद में है, हम सब मिलकर नई समाज का और नए परिदृश्य का गठन कर सकते हैं उन्होंने जैतपुर विधानसभा से कांग्रेस की प्रत्याशी उमा धुर्वे को साथ लेकर कहा कि आप नई सरकार का हिस्सा बनने जा रही हैं ऐसे में आपकी जिम्मेदारी काफी बढ़ जाती है, मेनिफेस्टो को जन-जन तक पहुंचाइये और कांग्रेस इस बार बहुमत के साथ प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है।