कैलवाराकला उपार्जन केन्द्र में बिकने पहुंची व्यापारी की 74 क्विंटल धान जब्त

0

कैलवाराकला उपार्जन केन्द्र में बिकने पहुंची व्यापारी की 74 क्विंटल धान जब्त


कटनी॥ जिले में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन कार्य शुरू होने के प्रारंभिक चरण में ही कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा गठित कृषि उपज मंडी के उड़नदस्ता दल ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। उड़नदस्ता दल ने कार्यवाही कर एक व्यापारी की करीब 76.80 क्विंटल उपार्जन केन्द्र में बिकने पहुंची धान को जब्त कर लिया है। कृषि उपज मंडी के एक व्यापारी को मंगलवार की शाम मैहर रोड स्थित कैलवाराकला उपार्जन केन्द्र में करीब 76.80 क्विंटल धान बिक्री हेतु टाटा 407 वाहन क्रमांक एमपी 21 जी 1045 से 200 बोरियों में धान भरकर उपार्जन केन्द्र में बिक्री हेतु लाया गया था जिसे जब्त कर लिया गया है। विदित हो कि कलेक्टर श्री प्रसाद ने जिले के उपार्जन केन्द्रों मे केवल किसानों से ही धान उपार्जन करने के सख्त निर्देश दिये थे। उन्होने हिदायत दी थी कि जिले के उपार्जन केन्द्रों में किसी भी हाल में दलालों, बिचौलियों और व्यापारियों से धान खरीदी नहीं की जायेगी। इन सभी पर निगरानी और नियंत्रण रखने कलेक्टर श्री प्रसाद ने जिले के संयुक्त नाकों में निगरानी के लिए उड़नदस्ता दल का गठन किया था, जो धान, गेहूॅ, बटरी सहित अन्य उपजों के अवैध परिवहन पर कड़ी नजर रखने का काम कर रहे है। कैलवारा कला उपार्जन केन्द्र मे एसडीएम कटनी राकेश चौरसिया, तहसीलदार और मंडी सचिव राकेश पनिका सहित उडनदस्ता दल के सदस्य मौके पर मौजूद रहे । धान की जब्ती के संबंध में अभिलेखीय प्रक्रिया जारी कर कैलवाराकला उपार्जन केन्द्र में व्यापारी की धान बेचने हेतु पहुंचे उड़नदस्ता दल द्वारा टाटा वाहन का क्रमांक एम.पी. 21 जी 1045 को जब्त किया गया । जब्त किया गया टाटा वाहन सियाराम एंड संस का है। जिसे मोनू नाम का वाहन चालक चला रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed