तुलसी महाविद्यालय में मनाया गया 74वां एनसीसी दिवस
विशिष्ट अतिथि प्रो. श्री वाटे ने दिये छात्रों को संदेश
कार्यक्रम में कैटेडो ने दिया मनमोहक प्रस्तुति, शहीदों को दी श्रद्धांजलि
राष्ट्रीय कैडेट कोर दिवस का आयोजन कर एनसीसी छात्रो ने देश के प्रति अपना आत्मीयता को दिखाया, जहां माँ सरस्वती पर दीप प्रज्वलित करने के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम में सामूहिक नृत्य व एकल नृत्य की प्रस्तुति की गई, वहीं विशिष्ट अतिथि प्रो. आर.एस. वोटे अपने उद्बोधन में एनसीसी के पूर्व एवं वर्तमान छात्रों को एकता का संदेश देते हुए ईमादारी से कर्तव्य निभाने की बात कही।
अनूपपुर। शासकीय तुलसी महाविद्यालय के छात्रो ने रविवार को एनसीसी दिवस के रूप में मनाया। कार्यक्रम का आयोजन कर सीनियर एवं जूनियर एनसीसी के जवानो ने प्रतियोगिता का आयोजन लोगों को प्रस्तुति दी। इस अवसर पर प्रोफेसर आर.एस. वाटे के साथ कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रो. एवं एएनओ/सीटीओ अजभय राज राठौर ने छात्रो के समक्ष अपने विचार रखे। कार्यक्रम में सीनियर अंडर ऑफीसर रवि नारायण राठौर एवं आकांक्षा तिवारी ने गरिमामयी बनाया। जहां एनसीसी के पूर्व छात्र एवं वर्तमान छात्रों ने सहभागिता निभाई।
पूर्व छात्रो का किया सम्मान
सीनियर एवं जूनियर एनसीसी के छात्रो के द्वारा ससम्मान पूर्व छात्रों को बुलाकर उनका सम्मान किया, वहीं एनसीसी के छात्रो ने कार्यक्रम को विशेष बनाने के लिए नास्ते के साथ भोजन की भी व्यवस्था की थी, इसके साथ कार्यक्रम में विभिन्न प्रस्तुतिओं के माध्यम से लोगों का मन मोहा। जहां एनसीसी के छात्राओं ने बढ-चढ कर भाग लिया और एनसीसी दिवस के कार्यक्रम में विभिन्न प्रस्तुति दी।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति
एनसीसी सीनियर डिवीजन बालक एवं बालिका और जूनियर डिवीजन में एनसीसी जूनियर शासकीय महाविद्यालय अनूपपुर टुकडियों द्वारा स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस पर आकर्षक परेड प्रस्तुत की गई थी। कार्यक्रम में विभिन्न छात्र-छात्राओं द्वारा रंग-बिरंगी गणवेश में आकर्षक सामूहिक प्रदर्शन किया गया, जिसको उपस्थित जनसमूह ने ताली बजाकर सराहा। छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
शहीदों को दी श्रद्धांजलि
राष्ट्रीय कैडेट कोर यानि एनसीसी रविवार को वर्षगांठ के रूप में मनाया। कार्यक्रम में कैडेटों ने शहीदों का श्रद्धांजलि दी, इस मौके पर एनसीसी के मुखिया एवं प्रोफेसर आर.एस. वाटे मौजूद रहे। उन्होने कहा कि हर साल एनसीसी स्थापना दिवस समारोह मनाती है। एनसीसी की स्थापना 1948 में की गई थी और आज देशभर में राष्ट्रीय कैडेट कोर में करीब 14 लाख कैडेट प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। एनसीसी का ध्येय एकता और अनुशासन है। एनसीसी युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना पैदा करने में अहम भूमिका निभा रही है, सामाजिक कार्यों, अनुशासन और व्यक्तित्व निखार में एनसीसी की अहम भूमिका रही है। श्री वाटे ने बताया कि एनसीसी ने चुनौतियों को उपलब्धियों में हासिल किया है।
यह रहे मौजूद
एनसीसी दिवस के कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जैतहरी महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. आर.एस. वाटे के साथ कार्यक्रम की अध्यक्ष कर रहे प्रो. अजय राज राठौर एवं तुलसी महाविद्यालय के अन्य प्रोफेसर भी मौजूद रहे। इसके साथ पूर्व एनसीसी के छात्र नीलमणी पटेल, विवेक यादव, आलोक सिंह, प्रियम शुक्ला, बबलू नापित, मुकेश राठौर, अनिल रजक, गुलसन राठौर, लक्ष्मी चौधरी, अखिलेश राठौर के साथ वर्तमान सीनियर एवं जूनियर कैटेट मौजूद रहे।