इंडस्ट्रियल से 79 लाख की हुई धोखाधड़ी, यूपी के व्यापारी ने दाल लेने के बाद रुपए देने से किया इंकार
इंडस्ट्रियल से 79 लाख की हुई धोखाधड़ी, यूपी के व्यापारी ने दाल लेने के बाद रुपए देने से किया इंकार
कटनी॥ माधवनगर थाने के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित जय किशन इंडस्ट्रीज के संचालक से के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। संचालक से उत्तरप्रदेश के वाराणसी रामनगर क्षेत्र के व्यापारी ने 79 लाख से अधिक की धोखाधड़ी की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर व्यापारी के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत की धारा में केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि माधवनगर थाने के बंग्ला लाइन निवासी विजय कुमार नवानी की इंडस्ट्रियल एरिया में जय किशन इंडस्ट्रीज है। उन्होंने 1 अप्रैल 2016 से 3 मार्च 2017 तक तुअर दाल और चुनी उत्तरप्रदेश के वाराणसी जिले के रामनगर क्षेत्र में स्थित सागर ट्रेडर्स, लक्ष्मी ट्रेडर्स के प्रोपराइटर रामसागर मौर्य और लक्ष्मी मौर्य को भेजी थी। तुअर दाल और चुनी की कीमत 79 लाख 28 हजार 481 रुपए है। व्यापारी ने कई बार मांगने के बाद भी रुपए नहीं दिए। करीब चार साल बीत जाने के बाद भी रुपए नहीं देने पर विजय कुमार नवानी ने माधवनगर थाने में शिकायत की। पुलिस ने दोनों फर्मों के प्रोपराइटर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस की एक टीम उत्तरप्रदेश के वाराणसी स्थित रामनगर क्षेत्र में फर्म के प्रोपराइटर के यहां भी भेजी जाएगी।