धनेड़ा में रानी दुर्गावती इंग्लिश मीडियम स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस

सुधीर यादव (9407070722)
शहडोल । जिले के ब्यौहारी अन्तर्गत रानी दुर्गावती इंग्लिश मीडियम स्कूल, धनेड़ा में 15 अगस्त 2025 को 79वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान से हुआ, जिसके बाद विद्यालय प्रांगण देशभक्ति के नारों से गूंज उठा।
समारोह में संस्था संचालक श्री महेन्द्र पाल, उप संचालक श्री सुनील पाल एवं प्राचार्य श्री भैयालाल पाल सहित शिक्षक-शिक्षिकाओं ने विशेष भूमिका निभाई। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका क्षमा मिश्रा, फूलबाई पाल, प्रिया सिंह एवं सोमती कोल का योगदान उल्लेखनीय रहा।
इस अवसर पर बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत गीत, नृत्य एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें अभिभावकों और अतिथियों ने खूब सराहा। अभिभावकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया।
प्राचार्य श्री भैयालाल पाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस उन बलिदानियों को नमन करने का दिन है, जिनकी कुर्बानियों से हमें आजादी मिली। संस्था संचालक श्री महेन्द्र पाल और उप संचालक श्री सुनील पाल ने भी बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और शिक्षा को राष्ट्र निर्माण का सबसे बड़ा साधन बताया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। पूरे विद्यालय परिसर में देशभक्ति और तिरंगे का उत्साह देर तक छाया रहा।