8 साल से फरार स्थाई वारंटी धराया

(शुभम तिवारी+91 78793 08359)
शहडोल। बुढ़ार थाना क्षेत्र के नवगई से पुलिस ने 8 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को सोमवार की रात्रि गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी चुन्नी लाल केवट उम्र 40 वर्ष बीते 8 सालों से पुलिस को चकमा दे रहा था, पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में स्थाई वारंटियों के खिलाफ शुरू किये गये धरपकड़ अभियान में आरोपी को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया, उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक चिन्मय मिश्रा, एएसआई राम सिंह, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र शुक्ला शामिल रहे।