80 रुपये के पार हुआ डीजल, पेट्रोल के भी बढ़े भाव
नई दिल्ली । देश के इतिहास में पहली बार डीजल के भाव 80 रुपये के पार पहुंच गए हैं. डीजल की कीमतों में ये रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी ऐसे समय में हुई है जब इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के भाव कम हुए हैं. डीजल के अलावा पेट्रोल की कीमतों में भी इजाफा हुआ है. इससे एक दिन पहले यानी बुधवार को पेट्रोल के भाव स्थिर रहे थे.
गुरुवार को लगातार 19वें दिन डीजल की कीमत में बढ़ोतरी हुई. देश की राजधानी दिल्ली में डीजल 14 पैसे महंगा हुआ वहीं पेट्रोल की कीमत में 16 पैसे का इजाफा हुआ है. पिछले 19 दिनों में डीजल की कीमत में 10.62 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, अगर पेट्रोल की बात करें तो करीब 8.50 रुपये से ज्यादा महंगा हो गया है.
नई कीमत
25 जून यानी आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 79.92 रुपये पर है. वहीं, डीजल के भाव 79.88 रुपये से बढ़कर 80.02 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. भारतीय इतिहास में पहली बार डीजल ने 80 रुपये के भाव को पार किया है. दिल्ली की तरह मुंबई में पेट्रोल 86.70 रुपये के भाव पर है तो वहीं डीजल की कीमत 78.34 रुपये है.
बुधवार को स्थिर थे पेट्रोल के भाव
इससे पहले, बुधवार को पेट्रोल की महंगाई पर ब्रेक लग गया, लेकिन डीजल के दाम में वृद्धि का सिलसिला जारी रहा.राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में पेट्रोल के मुकाबले डीजल 12 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया. भारतीय इतिहास में पहली बार था जब डीजल के भाव पेट्रोल से ज्यादा हो गए.
आप अपने शहर के पेट्रोल और डीजल के भाव की जानकारी सिर्फ एक मैसेज के जरिए ले सकते हैं. इंडियन ऑयल के ग्राहकों को RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर मैसेज करना होगा. इसी तरह, बीपीसीएल के ग्राहकों को RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा. वहीं, एचपीसीएल के ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर मैसेज भेज सकते हैं. इसके जरिए आप भाव पता कर सकते हैं.