90 दिन थी वादा पूरा करने की डेडलाइन : कई बरस बीतने पर भी नहीं मिली राहत, तो कलेक्टर_GM व पुलिस को सौंपा प्रभावितों ने ज्ञापन

0

शहडोल। जनप्रतिनिधियों की एक टीम आज मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर महोदय सहित अन्य अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन जिसमें
रामपुर बटूरा खुली खदान परियोजना के अंतर्गत प्रभावित किसानों के नेतृत्व करने वाले जनप्रति निधि एवं किसान नेताओं की टीम आज सुबह मंगलवार जनसुनवाई में शहडोल जिला कलेक्टर शहडोल के यहां पहुंचकर ज्ञापन सौंपा, तत्पश्चात एसडीएम सोहागपुर को भी उन्होंने अपना आप बीती बताइ इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर डीएसपी महोदय राघवेंद्र द्विवेदी जी को पूरी जानकारी विस्तार से दी।

इसके पश्चात सोहागपुर एरिया महाप्रबंध को ज्ञापन की काफी सौंपा, अंत में अमलाई थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा को ज्ञापन की जानकारी देते हुए विस्तार से अपनी समस्याओं को रखा गया अपने रामपुर बटुरा खुली खदान परियोजना के प्रभावित किसानों की समस्याओं को लेकर खासकर पुनर्वास पुनर्स्थापना पर संपत्ति की मुआवजा रुके रोजगारों की फाइल सहित अन्य समस्याओं के समाधान के लिए किसान नेताओं ने बिंदवार चर्चा की।

इस मामले में तत्परता के साथ सोहागपुर एसडीएम अरविंद शाह के द्वारा आश्वस्त कराया गया की अति शीघ्र कलेक्टर के निर्देशानुसार एसईसीएल सोहागपुर एरिया की टीम को बुलाकर किसानों की समस्याओं के संदर्भ में बात की जाएगी, लेकिन किसानों में घोर नाराजगी है 2009 में रामपुर बटुरा खुली खदान परियोजना का अधिग्रहण किया गया, पहली मुआवजा भुगतान की गई रोजगार के प्रक्रिया 2023 से शुरू हुआ डी आर सी सी की बैठक में निश्चय किया गया था,जिसमे 90 दिन के अंदर पुनर्वास, पुनर्स्थापना स्थापना की कार्यवाहीअति शीघ्र किया जान था, लेकिन 10 वर्ष हो गया लेकिन खदान अपने फूल ताकत से चल रही है उत्पादन में सोहागपुर एरिया पूरे कोल इंडिया में अव्वल है अग्रणी भूमिका में है लेकिन किसानों की दुर्दशा देखना हो तो रामपुर पहुंच कर देखा जा सकता है जिस तरह से ब्लास्टिंग हो रहा है रहने लायक घर नहीं रह गए पुनर्वास नहीं हो रहा है गांव के नजदीक तक खदान पहुंच चुकी है ऐसी स्थिति में कभी भी कोई बड़ा घटना घट सकती है तो क्या एसे मौके का इंतजार किया जा रहा है किसान नेताओं ने कहा है हम पुनः एक बार सात दिवस का समय देते हैं किसानों से आकर ग्राम सभा कर बैठक प्रशासन की उपस्थिति में किया जाकर समस्या का निराकरण करें अन्यथा अनिश्चितकालीन के संपूर्ण खदान बंद की जाएगी जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन एवं प्रबंधन की होगी
मुख्य रूप से जनपद से सचिन कुमार तिवारी सांसद प्रतिनिधि भाजपा नेता राजकुमार मिश्रा सामाजिक कार्यकर्ता किसान नेता मुकेश शर्मा उपसरपंच ग्राम पंचायत राजाराम मिश्रा, राकेश गुप्ता, चंदन मिश्रा, वेद प्रकाश द्विवेदी सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed