चिन्हित हुए 91 कोरोना पाजीटिव मरीज
उमरिया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. के.मेहरा ने बताया कि जिले मे अब तक 91 कोरोना पाजीटिव मरीज मिले है , जिसमें 35 मरीजो को होम आइसालेशन किया गया है, वहीं 44 मरीजों का इलाज विभिन्न सेंटरो मे किया जा रहा है। गत दिवस 17 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। 3 अप्रैल को 12 मरीज कोरोना पाजीटिव पाए गए है, जिसमें जिले के शहरी क्षेत्र में 10 पुरूष एवं महिला , विकासखण्ड पाली में एक पुरूष तथा विकासखण्ड मानुपर के ग्राम सुखदास में एक पुरूष कोरोना पाजीटिव चिन्हित किया गया है। जिले में कोरोना संक्रमण के कारण अब तक कुल 21 लोगों की मौत हो चुकी है। वही 23 मार्च 2020 से लेकर 3 अप्रैल 2021 तक 56452 मरीजो के सेंपल भेजे गए है, जिसमें 850 कोरोना की रिपोर्ट अप्राप्त हैं। 23 मार्च 2020 से लेकर 3 अप्रैल 2021 तक पाजीटिव पाए गए केसो की संख्या 1464 है , वहीं निगेटिव केसो की संख्या 53710 हैं।