98 गंभीर अपराध एवं कुल 184 साधारण अपराध लंबित
पुलिस महानिरीक्षक ने की समीक्षा बैठक
(शुभम तिवारी+91 78793 08359)
शहडोल। डिण्डौरी जिले के पुलिस नियंत्रण कक्ष में सुबह 11.30 बजे से एस.पी.सिंह पुलिस महानिरीक्षक शहडोल जोन द्वारा जिला अंतर्गत समस्त थाना-चौकी प्रभारियों की अपराध की समीक्षा बैठक ली गई। उक्त अपराध समीक्षा बैठक में शहडोल रेंज के डीआईजी पी.एस.उइके, एम.एल. सोलंकी पुलिस अधीक्षक, शिवकुमार सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, भगत सिंह गोठरिया अनुविभागीय अधिकारी पुलिस डिण्डौरी, लोकेश मार्काे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शहपुरा, श्रीमती संध्या ठाकुर रक्षित निरीक्षक डिण्डौरी, सिटी कोतवाली डिण्डौरी के निरीक्षक वर्षा पटेल एवं समस्त थाना-चौकी प्रभारीगण उपस्थित रहे।
420 के अपराधों की विवेचना
अपराध समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस महानिरीक्षक शहडोल जोन शहडोल द्वारा सभी थाना प्रभारी, चौकी प्रभारीगणों को बेसिक पुलिसिंग पर कार्य करने हेतु बताया गया। लंबित अपराधों वं पुराने प्रकरणों का निराकरण तत्परता से करने हेतु निर्देशित किया गया। धारा 363 के अपराधों की विवेचना हेतु अपराध अनुसंधान विभाग, भोपाल द्वारा जारी एसओपी में दिए निर्देशों का पालन करने हेतु बताया गया। साथ ही पुराने मामले में ईनाम उद्घोषित कराये जाने हेतु प्रतिवेदन वरिष्ठ कार्यालय भेजने हेतु बताया गया। धारा 420 के अपराधों की विवेचना अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, थाना प्रभारी या उसके समकक्ष अधिकारी, उपनिरीक्षक द्वारा की जावेगी।
01 माह में काफी हद तक निराकरण
पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी परिपत्रों (सकुर्लर) के अनुसार कार्यवाही करने हेतु बताया गया। 01 माह के कार्याे की समीक्षा किए जाने पर अपराधों में काफी हद तक निराकरण हुआ है। वर्ष 2019 की स्थिति में लंबित कुल 98 गंभीर अपराध एवं कुल 184 साधारण अपराध है। आगामी अपराध समीक्षा बैठक आयोजित होने के पूर्व समस्त लंबित अपराधों, चालान, मर्ग एवं लंबित प्रकरणों का निराकरण करने के हेतु थाना/ चौकी प्रभारीगणों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।