गौ सेवा के लिये किये जाएंगे प्रयास, नवनिर्मित समिति का जिला कार्यालय उद्घाटित
गौ सेवा के लिये किये जाएंगे प्रयास, नवनिर्मित समिति का जिला कार्यालय उद्घाटित

कटनी ॥ गौ सेवा के उद्देश्य से नवरात्र की नवमी को नवनिर्मित श्री अलबेली गौ: बिंन्द गौ सेवा समिति के जिला कार्यालय का उद्घाटन किया गया। समिति के पदाधिकारी लंम्बे समय से गौ सेवा के लिये अग्रसर थे अपने प्रयासों को सही दिशा व बृहद रूप प्रदान करने के उद्देश्य से 4 अक्टूबर की शाम विधिवत पूजन हवन के उपरांत कार्यालय का शुभारंभ किया गया।
नव निर्मित गौ सेवा समिति के पन्नामोड बल्लव नगर के समीप स्थित कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर समिति जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह भदौरिया, कोषाध्यक्ष माधवेंद्र सिंह गौतम, सचिव नितिन तिवारी ने बताया कि जिले के कई युवा गौ सेवा को लेकर लगातार प्रयास कर रहे है लेकिन सही मार्गदर्शन के अभाव में उनके प्रयासों को मूर्त रूप नहीं मिल पा रहा था, ऐसे ही गौ सेवा के प्रति आस्थावान युवाओं को जोड़कर श्री गौ: विन्द गौ सेवा समिति का गठन कर कार्यालय का शुभारंभ किया गया। समिति द्वारा गौ सेवा के लिये चरण बद्ध योजना तैयार की गई है जिसे प्रसाशनिक परामर्श के साथ आगे बढ़ाया जाएगा। उदघाटन अवसर पर समिति के महिला सदस्य अमिता श्रीवास, विवेक पाठक उपाध्याक्ष,नितिन तिवारी सचिव, दिलीप परौह सह सचिव, अक्षय श्रीवास्तव, अमित द्विवेदी, आकाश पाठक, अतुल गुप्ता, अरमान दुवेदी, मनीष सिंह, अभिषेक सिंह, रूपनारायण तिवारी, मधु सुधन तिवारी, परशुराम यादव सहित अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों की मौजूदगी रही।