पुलिस कंट्रोल रूम कटनी में पुलिस अधीक्षक ने ली ग्राम/नगर रक्षा समिति के सदस्यों की बैठक ,सराहनीय कार्य करने वाले नगर रक्षा समिति के सदस्यों को पुलिस अधीक्षक किया सम्मानित
पुलिस कंट्रोल रूम कटनी में पुलिस अधीक्षक ने ली ग्राम/नगर रक्षा समिति के सदस्यों की बैठक ,सराहनीय कार्य करने वाले नगर रक्षा समिति के सदस्यों को पुलिस अधीक्षक किया सम्मानित

कटनी ॥ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कटनी सुनील कुमार जैन द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम कटनी में एसडीओपी स्लीमनाबाद श्रीमति मोनिका तिवारी, रक्षित निरीक्षक लवली सोनी,कंट्रोल रूम प्रभारी पूजा उपाध्यय,सूबेदार अंजू लकडा की उपस्थिति में जिले ग्राम/नगर रक्षा समिति के सदस्यों बैठक ली गई । पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्राम व नगर रक्षा समिति के सदस्यों से चर्चा में कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अगर कोई गतिविधि संदिग्ध चल रही है तो समिति के सदस्य उस पर न केवल निगरानी रखें, बल्कि संबंधित पुलिस थाने को सूचित करें। आपराधिक गतिविधियों को अंज़ाम देने वाले बदमाशों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा।
पुलिस अधीक्षक ने ग्राम व नगर रक्षा समिति के सदस्यों को आमजनों को यातायात नियमों के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझाने की अपील की । उन्होंने कहा कि सड़क पर बरती गई छोटी सी भी लापरवाही पुनः पछतावा का मौका नहीं देती है इसलिए अपने परिवार के लिये, समाज के लिये अच्छे नागरिक होने का परिचय देंवे अपनी जिम्मेदारियों को समझें । स्वयं यातायात नियमों का पालन करें साथ ही अपने बच्चों, .युवाओं को भी यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करें ।
बैठक का मुख्य उद्देश्य ग्राम/नगर रक्षा समिति के सदस्यों को साइबर अपराध और सुरक्षा के बारे में जागरूक करना एवं पुलिस की कार्यप्रणाली के साथ जोडक़र पुलिस बल के साथ सहयोग बढाना है। कार्यक्रम के अंत में गणेश उत्सव,दुर्गा उत्सव, ईद इत्यादि त्यौहारो में अपने कर्तव्यों को पूर्ण निष्ठा से करने के लिए ग्राम/नगर रक्षा समिति के सदस्यों को पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । साथ ही थाना कोतवाली क्षेत्र में नवरात्रि पर्व दौरान जलपा मंदिर में सराहनीय कार्य करने वाले नगर रक्षा समिति के सदस्यों को पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा नगद 2500/- रूपये देकर भी सम्मानित किया गया ।