एंबुलेंस और फोर व्हीलर में टक्कर दो घायल घायलों को जिला चिकित्सालय भर्ती किया गया
गिरीश राठौर


अनूपपुर/ छत्तीसगढ़ से बैकुंठपुर शहडोल जा रहे एंबुलेंस का अनूपपुर के साधा मोड़ के पास अनूपपुर से कोतमा की ओर जा रहे फोर व्हीलर वाहन से आमने सामने टक्कर हो गई एंबुलेंस में बैठे 5 लोगों में जो लोग घायल हुए एवं 3 को हल्की-फुल्की चोटें आई घटना के संबंध में जिला चिकित्सालय चौकी से मिली जानकारी के अनुसार शहडोल पांडव नगर निवासी सोनू खान पिता फिरोज खान ,बेटू कुशवाहा पिता वनस्पति कुशवाहा,

साहिल उर्फ प्रखर विश्वकर्मा पिता सुरेंद्र विश्वकर्मा ,सोनू केवट पिता अशोक केवट, सत्येंद्र सिंह पिता बंटी लाल सेन ,सभी शहडोल के पांडव नगर निवासी शहडोल से 5 नवंबर को एंबुलेंस से बैकुंठपुर गए हुए थे

जो कि आज सुबह वापस आते समय उनकी एंबुलेंस अनूपपुर से कोतमा जाने वाली साधा मोड में मोड़ के पास अनूपपुर से कोतमा की ओर जा रही फोर व्हीलर गाड़ी से सांधा मोड़ के पास

आमने सामने टक्कर हो जाने से एंबुलेंस में सवार सोनू खान सोनू केवट गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया उपचार के बाद संभागीय शहडोल चिकित्सालय में रिफर कर दिया गया