नशा मुक्ति विषय पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन

0

नशा मुक्ति विषय पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन

शहडोल। विकासखंड सोहागपुर  के ग्राम सिंहपुर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नशा मुक्ति के विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक व स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा  नशा मुक्ति के विषय पर नाटक का मंचन कर शराब जैसे अन्य दुव्र्यसनों से बचने हेतु व उससे होने वाले हानि को बताया गया। कार्यक्रम  में एडीजी डी.सी. सागर ने कहा कि अपने आसपास या घर मे अगर नशा के कुछ मामले दिखते हैं तो उन्हें समझाइश देने की कोशिश करना है, जिससे समाज नशा मुक्त हो सके। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम लगातार होने चाहिए, स्कूल के शिक्षक सिलेबस के अतिरिक्त बच्चों में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उत्साह पैदा करें और उन्हें उसकी तैयारी के संदर्भ में भी कुछ सलाह देते रहें। उन्होंने छात्र-छात्राओं को पुरूस्कृत भी किया।  इस अवसर पर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला शहडोल के जिला समन्वयक विवेक पांडेय, विकासखंड समन्वयक प्रिया सिंह बघेल, जनपद सदस्य श्रीमती मधु श्रीवास्तव, ममता सोनी, सतीश तिवारी,राहुल द्विवेदी,श्वेता वर्मा सहित जनप्रतिनिधि, छात्र-छात्राएं, शिक्षक, प्राचार्य, नवांकुर संस्था के सदस्यगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed