एक साल बाद फिर नहीं बन पाया निर्माणाधीन भवन
एक साल बाद फिर नहीं बन पाया निर्माणाधीन भवन
मानपुर। जनपद मुख्यालय अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नौगमा विकासखंड मानपुर में नवंबर 2021 में निर्माणाधीन भवन का भूमि पूजन किया गया था, जिसकी स्वीकृत राशि 4 लाख 52 हजार रुपये है, जिसमें निर्माणाधीन भवन मे दो कमरे और एक बरामदा है, वहीं दूसरी ओर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नौगमा में बाउंड्री सहित विद्यालय का पुताई भी एक वर्ष से ज्यादा बीत गए, लेकिन पुताई नहीं हुई और तो और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नौगमा का ग्राउंड चारागाह बन चुका है। घास इतनी बड़ी-बड़ी हो गई है कि कभी भी कोई जीव जंतु इस घास के अंदर समा सकते हैं, वहीं पर सुलभ शौचालय भी जिस तरह से हैं जैसे कि सालों से साफ-सफाई ही नहीं की गई हो, वहीं शिक्षक महेश प्रसाद चौधरी माध्यमिक शिक्षक ने बताया कि हमारे विद्यालय में कोई बजट नहीं है, जिसकी वजह से ग्राउंड की साफ-सफाई, सुलभ शौचालय व निर्माणाधीन भवन का कार्य नहीं हो सका। कुछ जगह ऐसी दयनीय स्थिति है कि भवन कभी भी धराशाई हो सकते हैं। जिला शिक्षा अधिकारी उमेश कुमार धुर्वे व नवागत कलेक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी से आग्रह है कि नौगमा विद्यालय का निरीक्षण किया जाए, ताकि वहां की अवस्थाएं सुचारू रूप हो सके और अधर में लटके निर्माणाधीन भवन का निर्माण हो सके।