ट्रक-पिकअप की भिडंत, दो की मौत

ट्रक-पिकअप की भिडंत, दो की मौत
शहडोल। जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में हनुमान घाटी रीवा रोड स्टेट हाईवे पर बुधवार की दरमियानी रात लगभग सवा दो बजे ट्रक-पिकअप में आमने-मने भिड़ंत हो गई, जिसके कारण पिकअप वाहन के चालक और खलासी की मौत हो गई है, ट्रक चालक घटना के बाद से फरार हो गया है। दो घंटे रैस्क्यू के बाद चालक व खलासी को पुलिस निकाल कर ब्यौहारी अस्पताल ले गई, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार खलासी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, लेकिन चालक की सांसें चल रही थीं। निकालने के बाद अस्पताल ले जाते समय रास्ते में चालक की भी मौत हो गई है।ट्रक और पिकअप की भिडंत इतनी जोरदार थी कि पिकअप-ट्रक के नीचे घुस गई थी और बुरी तरह दोनों वाहनों के बीच ट्रक और चालक का शरीर फंस गया था, जिसे निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। उपनिरीक्षक मोहन पड़वार ने बताया कि मृतक चालक कमलेश यादव पुत्र नंदी लाल यादव उम्र 30 साल वार्ड नंबर-1 देवगमा थाना क्षेत्र सोहागपुर का रहने वाला था और इसके साथ खलासी संदीप यादव पुत्र संदेश संतोष यादव पिपरिया उम्र 22 साल थाना सोहागपुर क्षेत्र का रहने वाला था। दोनों के शव का ब्यौहारी अस्पताल परिसर में पीएम कराया गया, इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।
*******