टोल प्लाजा में हुई तोडफ़ोड़

शहडोल। टोल प्लाजा पर गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ, दरअसल, एक दंपति अपनी बिगड़ी कार को ऑटो में टोचन कर बनवाने लेकर जा रहे थे, तभी टोल कर्मियों ने टोचन कार का टोल मांगने लगे। जिसको लेकर टोलकर्मियों और वाहन मालिक के बीच विवाद हो गया। इस दौरान टोल में जमकर तोडफ़ोड़ की गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है।शहडोल से बुढार की ओर ऑटो में एक बिगड़ी कार को टोचन कर लेकर जा रहे दंपति से सोहागपुर थाना अन्तर्गत एनएच 43 पर स्थित टोल प्लाजा में टोल कर्मियों ने टोल टैक्स की मांग की, जिस पर गाड़ी बिगड़े होने पर दंपति ने टोल देने से इनकार कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में बाद विवाद होने लगा और नौबत हाथापाई तक आ गई। इसी दौरान कार लेकर जा रहे लोगों ने फोन पर कुछ लोगों को बुला लिया और देखते ही देखते अधिक संख्या में बुढार-धनपुरी से लोग आ गए और टोल प्लाजा में हंगामा करते हुए तोडफ़ोड़ कर दी।टोलकर्मियों ने मामले की जानकारी सोहागपुर पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर बाइक से लोग भाग खड़े हुए। टोल कर्मियों का कहना है कि बेवजह कार टोचन कर जा रहे लोग विवाद करते हुए तोडफ़ोड़ की तो वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि टोल कर्मियों बिगड़ी कार को टोचन कर ले जाने पर आपत्ति जताते हुए टैक्स की मांग करते हुए अभद्रता की और न देने पर मारपीट की। वहीं पुलिस अब इस अमले की पड़ताल में जुट गई, टोल प्लाजा में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से स्थित स्पष्ट हो पाएगी कि विवाद किसने किया। हालाकि अनुराग शर्मा की शिकायत पर सोहागपुर थाना में मो. फयाज निवासी शहडोल सहित अन्य 7 पर आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 294,323, 327, 452, 506 भादवि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
********