कलेक्टर ने शासकीय उचित मूल्य की दुकान का किया औचक निरीक्षण स्टाक की जानकारी ना दिए जाने पर सेल्समैन को हटाने दिए निर्देश
कलेक्टर ने शासकीय उचित मूल्य की दुकान का किया औचक निरीक्षण स्टाक की जानकारी ना दिए जाने पर सेल्समैन को हटाने दिए निर्देश
कटनी॥ शासन द्वारा संचालित योजनाओं का गुणवत्तापूर्ण तरीके से क्रियान्वयन कराकर नागरिकों को शत् प्रतिशत लाभ प्रदान करने के उद्देश्य कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा शुक्रवार को बहोरीबंद विधानसभा का निरीक्षण किया गया। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा स्लीमनाबाद स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान 4205058 का भी औचक निरीक्षण किया। राशन दुकान पहुंचकर सबसे पहले राशन की क्वालिटी की जांच की तथा राशन संचालक से प्रदाय की जाने वाली सामग्री एवं शेष स्टाक की जानकारी ली गई। स्टॉक की जानकारी न बता पाने पर कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा संचालक के साथ स्टॉक रूम का निरीक्षण भी किया गया। शेष स्टाफ की सही तरीके से जानकारी न बता पाने पर सेल्समैन हटाने के निर्देश दिए। इस दौरान पी.ओ.एस मशीन से निकलने वाली पर्ची की जांच की जाकर हिंदी में पर्ची जारी करने, उपभोक्ताओं का मोबाइल नंबर अंकित करने एवं नियमानुसार खाद्यान्न का वितरण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपस्थित ग्रामीणों से संवाद कर राशन दुकान खोलनें एवं बंद होने का समय व खाद्यान्न वितरण संबंधी में जानकारी ली जिस पर उपस्थित ग्रामीणों द्वारा संतोष व्यक्त किया गया।