बफर के जंगलों में फैल रहा होटलों का कचरा

ग्रामीणों ने जताया विरोध, कचरा हटवाने कर रहे मांग
मानपुर। विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व ताला में होटल संचालकों द्वारा होटल से निकलने वाले कचरे को ले जाकर कुचवाही एवं रंक्षा बीट के जंगलों में फेंक रहे है। यह जंगल मानपुर बफर वन परिक्षेत्र में आता है और यह बांधवगढ़ के कोर जंगल से लगा हुआ है। इन जंगलों में कोर क्षेत्र के जानवरों का भी विचरण लगातार बना रहता है, जंगल में पड़े हुए पॉलिथीन खाने से गाय, भैंस के अलावा जंगली जानवरों को भी नुकसान पहुंच रहा है, जबकि ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को कई बार बताया गया लेकिन इस ओर आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। जबकि इस क्षेत्र के बीट गार्ड इस मामले की जानकारी है, जिनके क्षेत्र से एक तगाड़ी रेत कोई नहीं निकाल सकता है, यह अपने क्षेत्रों में जहां से रेत माफियाओं द्वारा रेत निकाला जाता था, वहां यह नाली खोदवा देते हैं। ताकि ट्रैक्टरों का प्रवेश ना हो सके और इनका ध्यान दूषित हो रहे जंगलों की तरफ बिल्कुल भी नहीं जा रहा है। जबकि कचरा संग्रह के लिए ग्राम पंचायत ताला द्वारा इन दिनों बहुत अच्छी व्यवस्थाएं की है। घर एवं होटलों से कचरा संग्रह करने के लिए कचरा वाहन भेजा जा रहा है। इसके बावजूद भी होटल संचालकों के द्वारा कचरे को जंगल में फेंक दिया जाता है। स्थानीय लोगों ने जिम्मेदार अधिकारियों से मांग किए हैं कि जंगलों में कचरा पॉलिथीन फेंकने वालों पर कार्यवाही करें।
*********