भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी शहडोल की आरती

0

शहडोल। आर.के. मार्शल आर्ट के मुख्य प्रशिक्षक व राष्ट्रीय सर्टिफाइट कोच रामकिशोर चौरसिया ने जानकारी देते हुये बताया विगत दिनों राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता बनकर आरती तिवारी पिता सतेन्द्र नाथ तिवारी, माता ललिया तिवारी ने अपना स्थान भारतीय टीम में बना लिया है जो की 4 से 13 दिसंबर उत्तरखंड में राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में तैयार होकर 16 से 20 दिसबंर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता उज्बेकिस्तान में आयोजित होनी हैं, वहीं बताया जाता हैं कि 13 दिसबंर की देर रात दिल्ली के इंदरगांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उज्बेकिस्तान के लिये रवाना होगी। रामकिशोर चौरसिया द्वारा लगातार खिलाडिय़ों को गहन प्रशिक्षण देकर राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिये तैयार किया जा रहा है जैसा की आरती तिवारी ने पिछले 2016  से प्रशिक्षण ले रही हैं, वर्तमान में रघुराज विद्यालय क्रमांक-2 शहडोल में अध्ययनरत हैं। रामकिशोर ने बताया कि मध्यप्रदेश सपोर्ट कराते एशोसियेशन के अध्यक्ष सिहान राजेन्द्र सिंह तोमर (आत्मरक्षा विभागीय नोडल अधिकारी), आर.के. मार्शल आर्ट के टेक्निकल डारेक्टर, नेशनल कोच प्रमोद विश्वकर्मा का मार्गदर्शन और भरपूर सहयोग रहता हैं, उन्होंने खिलाड़ी को शुभकामनाएं और बधाई दी है।

*********

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed