आयुष्मान कार्ड नहीं तो राशन नहीं : कलेक्टर

आयुष्मान कार्ड प्रगति की बैठक का हुआ आयोजन
शहडोल। कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य की उपस्थिति में शनिवार को जनपद पंचायत सोहागपुर के सभागार में आयुष्मान कार्ड की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयुष्मान कार्ड शत प्रतिशत लोगों का बनाया जाए। उन्होंने कहा कि भीड़-भाड़ वाले स्थानों (बाजारों), स्कूलो सहित अन्य स्थानों में शिविर लगाकर लोगों के आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित किया जाए एवं शिविर की जानकारी लोगों को एक-दो दिन पूर्व में मुनादी कराकर दी जाए। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु स्थानों को बदल बदल कर शिविर आयोजित किए जाएं एवं प्रधानमंत्री आवास वाले हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड शत-प्रतिशत बनवाना सुनिश्चित किया जाए। हितग्राहियों का बनायें कार्डकलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक विपिन पटेल को निर्देशित किया कि शासकीय उचित मूल्य दुकानों में आने वाले हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाए, यदि हितग्राही के पास आयुष्मान कार्ड नहीं है तो उसे राशन मुहैया नहीं कराया जाए। साथ ही शासकीय उचित मूल्य दुकानों में आयुष्मान कार्ड शिविर आयोजित भी किए जाएं, जिसे तत्काल हितग्राही का आयुष्मान कार्ड बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि 7,8 एवं 9 दिसंबर को आयोजित होने वाले अन्न उत्सव में कैंप आयोजित कर लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं। कलेक्टर ने कहा की क्षेत्र अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आयुष्मान कार्ड की प्रतिदिन समीक्षा करें। फिल्डों में जाकर कराये कार्यमुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हिमांशु चंद्र ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि फिल्डों में जाकर लोगों के आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सचिव, रोजगार सहायक, जीआरएस सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी समय पर कार्यालय पहुंचे अन्यथा शिकायत मिलने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि कहीं पर लोग एकत्रित हैं तो वहां पर आयुष्मान कार्ड की जानकारी प्राप्त करें यदि आयुष्मान कार्ड नहीं बना है तो तत्काल आयुष्मान कार्ड बनाया जाए जिससे आयुष्मान कार्ड से कोई भी व्यक्ति वंचित ना रहे।
इनकी रही उपस्थिति बैठक में संयुक्त कलेक्टर दिलीप पांडे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती ज्योति परस्ते, श्रीमती प्रगति वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मुद्रिका सिंह, संजीव तिवारी, प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बाई के पासवान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित