बदमाशों ने बम पटककर फैलाई दहशत
बदमाशों ने बम पटककर फैलाई दहशत
कटनी ॥ बरही रोड स्थित संतुष्टि भोजनालय में बम पटककर बदमाशों ने दहशत फैलाई जिस पर होटल संचालक द्वारा बदमाशों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया करा दिया गया है । पुलिस ने इस मामलें मे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है इस संबंद्ध मे जानकारी कें अनुसार संतुष्टि भोजनालय बरही रोड में रविवार की शाम एक युवक पहुंचा जहॉ पर उसने होटल संचालक गुरमीत सिंह से रुपयाें की डिमांड की। मना करने पर विवाद कर दुकान में पत्थरबाजी कर दी। इसके बाद धमकी देते हुए बदमाश वहां से चले गए। होटल संचालक ने आरोपियाें के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। सोमवार की रात 11.30 बजे बैलट घाट निवासी कन्हैया बर्मन, राजा तिवारी व एक अन्य बदमाश पहुंचा और होटल में शूकर मार बम पटक दिया। इस दौरान होटल में गुरमीत सिंह के बेटे गुरप्रीत सिंह और दशमीत सिंह व स्टाफ मौजूद था। बम पटके जाने के बाद मौके पर दहशत का माहौल निर्मित हो गया। पुलिस ने बदमाश कन्हैया बर्मन, राजा तिवारी के खिलाफ धारा 35 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया है।