विश्वविद्यालय में स्केलेटन प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

शहडोल। पंडित एसएन शुक्ला विश्वविद्यालय में प्राणी शास्त्र विभाग में एक स्केलेटन प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रामशंकर ने फीता काटकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस समारोह में एमएससी उत्तरार्ध के विद्यार्थियों ने स्वयं के बनाए हुए विभिन्न प्राणियों के कंकाल का प्रदर्शन किया। यह एक तरह का नया आयोजन था, जिसमें विद्यार्थियों को कंकाल बनाने के लिए प्रेरित किया गया, जो कि उनके पाठ्यक्रम का एक भाग भी है। आगे चलकर वे इस कार्य को अपने रोजगार के रूप में भी अपना सकते हैं और उसका दूसरी शिक्षण संस्थाओं में वितरण भी कर सकते हैं।
कुलपति प्रोफेसर राम शंकर ने विद्यार्थियों के इस कार्य की प्रशंसा की और कहा कि इस तरह के और भी रोजगारमूलक कार्य विद्यार्थियों के द्वारा कराए जाने चाहिए और उन्हें इस तरह की विधाओं में पारंगत करना चाहिए। इस कार्यक्रम में प्राणिशास्त्र की विभागाध्यक्ष प्रो. संगीता मसी, मत्स्य विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. कौशलेंद्र कुमार, डॉ. प्रभुदास रावत, डॉ. वंदना राम का योगदान रहा।