मानव अधिकार दिवस पर महाविद्यालय में हुई निबंध प्रतियोगिता
शहडोल। महाविद्यालय में मानव अधिकार दिवस के अवसर पर आज 10 दिसम्बर को एक व्याख्यान माला एवं
निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। व्याख्यान माला में 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का
शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं मां सरस्वती पर माल्यार्पण से हुआ। इसी प्रकार निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभागियों में
मीनाक्षी सराफ ने प्रथम, बादल कुमार सोनी ने द्वितीय एवं अनमोल बग्गा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। व्याख्यान
माला के पश्चात् मानव अधिकार दिवस पर प्रमुख वक्ता महाविद्यालय के विद्वान सी.बी मिश्रा ने ‘मानव अधिकार-
समस्या एवं समाधान’ पर अपना उद्बोधन दिया। कार्यक्रम के अंतिम कड़ी में महाविद्यालय में पूर्व आयोजित
कार्यक्रमों 9 नवम्बर को विधिक सेवा दिवस, 15 नवम्बर को जनजातीय गौरव दिवस, 4 दिसम्बर को मूट कोर्ट के
प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
विधिक सेवा दिवस पर आयोजित, निबंध प्रतियोगिता के विषय विवादों के समाधान में लोक अदालत की भूमिका में
आरती सिंह कवंर ने प्रथम, बादल कुमार सोनी ने द्वितीय तथा शिवम् त्रिपाठी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर जनजातीय जननायक बिरसा मुंडा जी की जयंती पर आयोजित निबंध
प्रतियोगिता में आरती सिंह कवंर ने प्रथम, नेहा सोनी ने द्वितीय स्थान तथा अनामिका रजक ने तृतीय स्थान प्राप्त
किया। मूट कोर्ट (आभासी-न्यायालय) प्रतियोगिता में विधि प्रथम सेमेस्टर के छात्रों द्वारा उत्साहपूर्वक भाग लिया
गया। जिसमं अभियोजन पक्ष की तरफ से प्रथम स्थान श्रद्धा साहू, अचला राठौर दल ने प्रथम, प्रियंका विश्वकर्मा,
अंकिता गुप्ता, लवली सिंह चौहान दल ने द्वितीय तथा गेंदेलाल चौधरी, सौरभ सूर्यवंशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया,
वहीं बचाव पक्ष से आस्था तिवारी, राधा कुशवाहा, रोशनी सिंह दल ने प्रथम, अनमोल बग्गा, प्रतिभा राठौर एवं खुशबू
पनिका दल ने द्वितीय तथा शिवम् त्रिपाठी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार विधि भाग दो एवं तीन के लिए
प्रथक से आयोजित मूट कोर्ट में अभियोजन पक्ष से मोहित मंगलानी, मनोज कुमार पाव एवं सुयश पांडे दल ने प्रथम
स्थान, जया शुक्ला, शिवानी तिवारी दल ने द्वितीय स्थान तथा आरती सिंह कवंर, सुप्रिया कोल, पार्वती सिंह दल ने
तृतीय स्थान प्राप्त किया। बचाव पक्ष से नेहा सोनी दल ने प्रथम स्थान, रूचि मिश्रा, मिनाक्षी सराफ, जया शर्मा, दल
ने द्वितीय स्थान तथा हसनैन नियाजी, शुभम यादव, मनोज कुमार टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
मंच पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक वी.के.खरे, महेन्द्र सराफ एडवोकेट, रजिस्ट्रार अशोक सराफ एवं विधि
विद्वान सी. बी. मिश्रा आसीन रहे। कार्यक्रम का संचालन विधि विद्वान डॉ. आनंद द्विवेदी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के सफल संचालन में विद्यासागर यादव, जयवर्धन द्विवेदी, दीनदयाल कहार एवं दिलेश्वरी परस्ते का
विशेष सहयोग रहा।