किसानों को सिंचाई के लिए सतत बिजली मुहैया करायें: प्रभारी मंत्री

0

विद्युत संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिये हेल्प् डेस्क करें स्थापित
शहडोल। जिले के प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने अधिकारियों को निर्देश दिये है कि किसानों को सिंचाई के लिये
विद्युत की सतत आपूर्ति सुनिश्चित कराये। किसानों को किसी भी स्थिति में फसलों की सिंचाई में गतिरोध नही
होना चाहिए। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिये है कि किसानों को बिजली मुहैया कराने के लिये सतत मॉनिटरिंग की जाए,
बिगडे हुए ट्रांसफार्मरों को सुधारा जाए तथा जिन गांवों में बिजली के बिल जमा किये है ऐसे गांव में प्राथमिकता के
साथ ट्रांसफारमर लगाए जाये। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिये है कि किसानों की बिजली संबंधी शिकायतों के निराकरण
के लिये जिला स्तिर पर हेल्पर डेस्क का निर्माण किया जाए जिससे किसानों की बिजली संबंधी समस्यापओं का
निराकरण त्व रित किया जा सकें। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिये है कि विद्युत विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी,
जनप्रतिधियों एवं आम उपभोक्ता ओं के फोन कॉल्सर उठाएं और उन्हेंआ संतुष्टीतपूर्वक जबाब दें।
प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में विकास एवं निर्माण कार्यो की
समीक्षा बैठक अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थें। बैठक में मनरेगा के कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री ने
कहा कि मनरेगा में जरूरतमंद मजदूरों को उनकी आवश्यभकता के अनुरूप रोजगार मुहैया करायें। मजदूरों को
मजदूरी का भुगतान समय पर सुनिश्चित कराएं, मजदूरी भुगतान में गडबडियां करने वाले मैदानी अधिकारियों एवं
कर्मचारियों के विरूद्व सख्तम कार्यवाही करें, आवश्यक होने पर पुलिस में प्रकरण भी दर्ज कराये। प्रभारी मंत्री ने
निर्देश दिये है कि मनरेगा योजना की सतत मॉनिटरिंग करें और मनरेगा योजना का लाभ जरूरतमंद मजदूरों को
दिलाये।
बैठक में जिला खनिज मद के कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिये कि जिला खनिज मद के
स्वीतकृत कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण कराये तथा निर्माण कार्यों में गुणवत्तां का विशेष ध्यातन रखा जाए। समीक्षा

के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हिमांशु चंद्र ने बताया कि शहडोल जिले में 2 लाख 65 हजार
सक्रिय श्रमिक है तथा 55 लाख मानव दिवस के मजदूरी सृजन का लक्ष्य रखा गया है, मजदूरों को 7 दिवसों में मजदूरी
का भुगतान सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शहडोल जिले में लगभग 32 लाख आवास निर्माण का
लक्ष्य रखा गया कि जिसके विरूद्व 24 हजार आवास पूर्ण कर लिया गया है।
बैठक में प्रभारी मंत्री द्वारा वन विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया
कि जिले में हाथियों के दल के सक्रिय होने को दृष्टिगत रखते हुए लोंगो को हाथियों के मूवमेंट के प्रति जागरूक किया
जाए तथा हाथियों के मूवमेंट के समय उनके मूवमेंट पर सतत निगरानी रखी जाए जिससे कोई जनहानि न हो।
बैठक में जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिये कि जिन गांव में जल जीवन
मिशन के कार्य पूर्ण है ऐसे सभी गांवो में जल जीवन मिशन के कार्यों को तेजी से पूर्ण किया जाए। उन्होंजने कहा कि
जल जीवन मिशन का लाभ लोगों को मिलना चाहिए तथा उनके घरों तक पानी सहजता के साथ पहुंचना चाहिए।
बैठक में विधायक जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सौभाग्य वती योजना के काफी कार्य अपूर्ण
है, अपूर्ण कार्यों केा प्राथमिकता के साथ पूर्ण कराया जाएं। बैठक में प्रभारी मंत्री द्वारा लोक निर्माण विभाग,
पीआईयू, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के कार्यों की भी समीक्षा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed