कॉलरी प्रबंधन ने छिरहटी में लगाया विशाल स्वास्थ्य शिविर
मरीजों को किया गया नि:शुल्क दवाओं का वितरण
शहडोल। कॉलरी प्रबंधन द्वारा छिरहटी में विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जहां मरीजों को उपचार
के बाद दवाइयों का भी वितरण किया गया। इस शिविर में छिरहटी समेत खन्नाथ और सिरौंजा के सैकड़ों मरीजों को
स्वास्थ्य लाभ दिया गया। जनपद सदस्य शिल्पी पांडेय की मांग पर सोहागपुर एरिया के जीएम पी.कृष्णा ने राजेंद्रा
सबएरिया मैनेजर मुकेश शर्मा को निर्देश देकर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का प्रबंध कराया। शिविर में केंद्रीय
अस्पताल धनपुरी के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अपनी उपस्थिति देकर मरीजों की जांच की।
जनपद सदस्य शिल्पी पांडेय ने बताया कि जनपद क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव छिरहटी, खन्नाथ, सिरौंजा
और धमनी सीधे तौर पर कॉलरी से प्रभावित हैं। इन गांवों की सीमा के भीतर ही कोयला खनन का कार्य किया जा रहा
। यहां कॉलरी प्रबंधन द्वारा पिछले कई दशक से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन नहीं किया गया था। इस कारण कॉलरी प्रबंधन से मांग रखी गई कि प्रभावित क्षेत्र में एक विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाए,
जिसमें मरीजों को जांच के बाद उन्हें नि:शुल्क दवाओं के वितरण की भी व्यवस्था हो। इस मांग को सोहागपुर जीएम
पी. कृष्णा ने गंभीरता से लिया और राजेंद्रा सब एरिया मैनेजर मुकेश शर्मा और राजेंद्रा डिस्पेंसरी के प्रभारी डॉ.
ब्रम्हचारी के समन्यवय से यह शिविर आयोजित हुआ। इस नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के दौरान जनपद सदस्य
शिल्पी पांडेय, छिरहटी सरपंच दुर्गा बैगा, खन्नाथ सरपंच सुरेश बैगा, सिरौंजा सरपंच रामराज कोल, छिरहटी
उपसरपंच काशी गुप्ता, सिरौंजा उपसरपंच राजेश जायसवाल, सनत मिश्रा, पप्पू कोल, रोशन नापित, वीरेंद्र पटेल,
आशीष पटेल समेत अन्य ग्रामीण भारी संख्या में मौजूद रहे।
छिरहटी में स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल में आयोजित इस कैंप में केंद्रीय अस्पताल धनपुरी के सीएमओ डॉ शर्मा, डॉ.
संजय कुमार सिंह, डॉ. बी. झा, डॉ डीडी पराडकर, डॉ. डी गजभइये, डॉ मोनिका कुमारी, डॉ.आयुश्री, मेटरॉन सुधीर
प्रधान, फर्माशिष्ट मनमोहन के अलावा राजेंद्रा डिस्पेंसरी के प्रभारी डॉक्टर ब्रम्हाचारी समेत अन्य स्वास्थ्य
कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। इनके अवाला शिविर में सर्वविद्या नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा भी मरीजों के
उपचार में डॉक्टरों की विशेष मदद की गई।