राज्यपाल का दीक्षांत समारोह में आना हुआ रद्द

शहडोल। पंडित एसएन शुक्ला विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह रविवार 18 दिसंबर को है। इस कार्यक्रम में राज्यपाल मंगूभाई पटेल को आना था, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से उनका कार्यक्रम निरस्त हो गया है। अब उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव एवं अमरकंटक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रकाश मणि त्रिपाठी कार्यक्रम में विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल एवं उपाधि प्रदान करेंगे।
इस संबंध में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. आशीष तिवारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि राज्यपाल का स्वास्थ्य ठीक ना होने के कारण उन्होंने अपने कार्यक्रम को निरस्त कर दिया है, लेकिन विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह आयोजित होगा और इसमें मध्य प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव एवं इंदिरा गांधी जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के कुलपति प्रकाश मणि त्रिपाठी तथा क्षेत्रीय विधायक उपस्थित रहेंगे। कुलसचिव ने बताया कि इस कार्यक्रम में कुल 31 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल प्रदान किए जाने हैं तथा डेढ़ सौ विद्यार्थियों को उपाधियां वितरित की जाएंगी। उल्लेखनीय है कि राज्यपाल ने शहडोल के कार्यक्रम के लिए मुश्किल से सवा घंटे का ही समय दिया था और स्वास्थ्य कारणों से इस कार्यक्रम को संक्षिप्त किया गया था, लेकिन अब राज्यपाल का आना कैंसिल हो गया है, जिससे उन विद्यार्थियों में थोड़ी सी निराशा है जो राज्यपाल के हाथों गोल्ड मेडल पाने की इच्छा रखे हुए थे।