जनसेवा में समर्पित नगर परिषद के जिम्मेदार

Shrisitaram patel -9977922638
नवनिर्वाचित नगर परिषद डूमरकछार रख रही नगर की व्यवस्थाओं का ख्याल
अध्यक्ष, सीएमओ सहित परिषद के अन्य कर्मचारियों का सकारात्मक योगदान
नगरवासी जब एक बेहतर जनप्रतिनिधि का चुनाव कर लेते है तो निश्चित ही जनसेवा व नगर का विकास उच्चतम श्रेणी में पहुंच जाता है, सकारात्मक विचारों के साथ नगर परिषद अध्यक्ष सुनील कुमार चौरसिया ने जनसेवा को प्राथमिकता देते हुए ठंड में अलाव की व्यवस्था सहित योजनाओं के क्रियान्वयन को अंतिम छोर तक पहुंचाने में भरसक प्रयास कर रहे है, इस प्रयास के साथ नगर परिषद के सीएमओ राकेश शुक्ला सहित कर्मचारी भी मिलकर जनसेवा व विकास को गति दे रहे है।
अनूपपुर। छत्तीसगढ व मध्यप्रदेश राज्य की सीमा पर प्रदेश की अंतिम नवगठित नगर परिषद डूमरकछार के मतदाताओं व पार्षदों ने निर्विरोध अध्यक्ष का चुनाव किया था, यह एकलौता परिषद है जहां के जनमानस ने ईमानदार, सरल व सहज व्यक्तित्व के धनी सुनील कुमार चौरसिया को बतौर अध्यक्ष निर्विरोध नगर की जिम्मेदारी दे दी। जिसके बाद उन्होने जनमानस की सुरक्षा, व्यवस्था के साथ परिषद को आगे बढाने में अपना तन-मन लगा दिया है। लगातार उनके द्वार स्वच्छता के प्रति प्रयास, सडक, पानी, बिजली सहित योजनाओं के क्रियान्वयन में अपनी रूचि दिखाते हुए कार्य करने में तेजी दिखाई है।
अधिकारी-कर्मचारी में जनसेवा में
अध्यक्ष के साथ सीएमओ व नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारी भी अपने कर्तव्यों के प्रति सजग है, जनसेवा के साथ नगर के विकास में सदैव एक साथ खडे नजर आते है, इतना ही नही विकास कार्यो को सकारात्मक विचारों के साथ करते हुए नगर की सुंदरता के लिए भरसक प्रयास किये जा रहे है। सभी वार्डो में लगातार जायजा लिया जा रहा है, जहां कमियां दिखाई दे रही है वहां अवगत होकर पूर्ण करने का प्रयास जारी है। कम समय में उन्होने परिषद को नये सोपानों में पहुंचाने में सफलता हासिल की है।
करायी अलाव की व्यवस्था
नगर परिषद क्षेत्र में कडाके की ठंड को देखते हुए लोगों की राहत के लिए 02 जनवरी से लगातार अलाव जलाने की व्यवस्था नगर परिषद द्वारा शुरू कर दी गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर परिषद डूमरकछार के सभापति ने बताया कि पूरे नगर परिषद क्षेत्र में कुल 20 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था मुख्य नगरपालिका अधिकारी की देखरेख में कराई गई है। वार्ड क्रमांक- 01 में राजेंद्र महरा घर के सामने, वार्ड क्रमांक-02 में विनोद यादव घर के सामने, वार्ड 03 में 04 स्थानों पर देवांगन ऑटो पार्ट्स, रूप वर्षा फोटो स्टूडिओ, संजय वैश्य दुकान के दुकान के समीप एवं अवदेश सोनी के घर के पास, वार्ड 04 में मेन पण्डाल एवं अजय सिंह के दुकान के पास, वार्ड 07 मे स्व. अभिजीत मिश्रा घर के पास, वार्ड 08 में सिविल कार्यालय मे एवं राजकुमार सिंह के घर के पास, वार्ड 09 में बैंक के पास, वार्ड 10 में मेन पण्डाल (न्यू कॉलोनी) के पास, वार्ड 11 मे न्यू कॉलोनी पीपल चौक के पास,
वार्ड 12 में 04 स्थानों में, नारद जायसवाल, कालिका होटल के पास एवं ओल्ड झीमर दुर्गा मंदिर में, वार्ड 13 मे मुनेश्वर चौहान घर के पास, वार्ड 14 में 03 स्थानों जयप्रकाश गुप्ता, संतोष गुप्ता, स्व. रामखेलावन गुप्ता घर के पास, वार्ड 15 में पवन के घर सामने (मेन पण्डाल 9,10) सहित कई अन्य स्थानों पर अलाव की व्यवस्था नगर परिषद के द्वारा आवश्कता एवं क्षेत्र के नागरिकों के द्वारा मांग के आधार पर उपलब्ध कराया गया है, परिषद के द्वारा प्रदाय अलाव को ठंड से बचने के लिए नागरिकों के द्वारा अलाव जलाया जा रहा है, ताकि जरूरतमन्दों एवं आम लोगों को ठंड के प्रकोप से निजात दिलाया जा सके।
जनमानस में भी खुशी
जरूरतमंदों तक अलाव की व्यवस्था पहुंचने पर आम जनमानस में भी खुशी व्याप्त है, स्थानीय नागरिकों ने परिषद के प्रति सकारात्मक सोच को भी नागरिकों ने व्यक्त किया है। अलाव की आवश्कता के अनुरूप सुगमता पूर्वक व्यवस्था कराने के लिए नगर परिषद के अध्यक्ष सुनील कुमार चौरसिया और सीएमओ राकेश शुक्ला सहित परिषद के अन्य कर्मचारियों का सकारात्मक योगदान रहा।
इनका कहना है
जो कार्य मुझे जनमानस ने सौपा है, उसे करना मेरा कर्तव्य है, नगरवासियों के लिए सदैव मैं उपलब्ध रहूंगा एवं नगर के विकास के लिए लगातार प्रयास करता रहूंगा।
सुनील कुमार चौरसिया, अध्यक्ष
नगर परिषद डूमरकछार