सिंघम के अंदाज में दिखे ADGP@ बुलेट में जिस किसी ने ….सैल्यूट किए बिना नही रुका

0
(शुभम तिवारी-7879308359)
शहडोल। अपने अलग अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले आईपीएस दिनेश चंद्र सागर इन दिनों मध्य प्रदेश पुलिस के शहडोल पुलिस जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के पद पर कार्यरत हैं, बीते दिनों ही वे मकर संक्रांति के अवसर पर पतंगबाजी के दौरान डांस करते हुए सुर्ख़ियों में आए थे, आज फिर मध्य प्रदेश गृह विभाग के द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान शहडोल हेड क्वार्टर में निकाली गई बाइक रैली का अगुवाई करते हुए नजर आए।

इस दौरान एक बार फिर उनका सुर्खियां बटोरने वाला अंदाज जनता के सामने आया है, दरअसल आज शहडोल पुलिस लाइन से सड़क सुरक्षा सप्ताह की जागरूकता और आम लोगों को इसका संदेश देने के लिए बाइक रैली निकाली गई, जिसमें एडीजीपी दिनेश चंद्र सागर इस बाइक रैली की अगुवाई कर रहे थे और वह इस दौरान सिंघम के रूप में नजर आए, शहडोल ही नहीं बल्कि मध्यप्रदेश के इस बैच के समस्त पुलिसकर्मियों में सबसे फिट एवम अपनी अलग आवाज और अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले डीसी सागर का सिंघम रूप आज शहडोल शहर की जनता को देखने को मिला।

हालांकि शहडोल शहर की जनता उन्हें पूर्व में भी कई कार्यक्रमों में देख चुकी है, लेकिन आज जिस अंदाज से उन्होंने बुलेट हाथ में थाम कर रैली की अगुवाई की तो चारों तरफ से उनके लिए सैल्यूट के हाथ उठने लगे।

यातायात जागरूकता रैली में डीएसपी ट्रैफिक मुकेश दीक्षित,रक्षित निरीक्षक दीपेंद्र सिंह कुशवाह, सूबेदार राजमती परस्ते,यातायात प्रभारी प्रियंका ,सूबेदार अभिनव राय, सहित अन्य पुलिस स्टाफ सम्मिलित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed