शासकीय शाला भवन बचैया से हटाया गया अतिक्रमण
शासकीय शाला भवन बचैया से हटाया गया अतिक्रमण
कटनी॥ बहोरीबंद के शासकीय शाला भवन बचैया से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही मंगलवार को एसडीएम एवं तहसीलदार के द्वारा राजस्व अमले के साथ उपस्थित होकर की गई। उल्लेखनीय है कि बचैया के ग्रामवासियों द्वारा कलेक्टर अवि प्रसाद के समक्ष इस आशय की शिकायत प्रस्तुत की गयी थी कि ज्ञानी पिता मिठाई लाल के द्वारा विगत कई दिनों से अतिक्रमण व अवैध कब्जा किया गया है। जिस पर पूर्व में अधिकारीगणों ने कब्जा खाली कराए जाने की कार्यवाही की थी। किन्तु अनावेदकगणों के द्वारा बार-बार कब्जा कर लिया जा रहा था। प्रकरण को कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा संज्ञान में लिया जाकर त्वरित रूप से कब्जा व अतिक्रमण हटाने एसडीएम बहोरीबंद को निर्देशित किए जाने पर एसडीएम बहोरीबंद के द्वारा तहसीलदार बहोरीबंद एवं राजस्व अमले के साथ मौके पर पहुंचकर कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देशानुसार शासकीय ए०एल राय माध्यमिक शाला भवन बचैया से अवैध कब्जा व अतिक्रमण हटाकर इस शासकीय संपत्ति पर शासन का कब्जा प्राप्त किया गया।