96 किलो 450 ग्राम मादक पदार्थ गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, डस्टर कार से हो रही थी तस्करी ,बरही पुलिस की कार्रवाई

0

96 किलो 450 ग्राम मादक पदार्थ गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, डस्टर कार से हो रही थी तस्करी ,बरही पुलिस की कार्रवाई

कटनी। बरही पुलिस ने डस्टर कार में प्रतिबंधित गांजा की तस्करी करते दो युवकों को गिरफ्तार किया है। कार से 96 किलो गांजा बरामद किया गया है। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक दो युवक डस्टर कार में रायपुर से गांजा लेकर कटनी की ओर आ रहे थे। मुखबिरों ने इसकी सूचना बरही पुलिस को दी। जिसके बाद बरही पुलिस ने सडक़ पर चेकिंग लगाई। चेकिंग के दौरान मुखबिरों के द्धारा बताई गई डस्टर कार को रोक कर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी में डस्टर कार के अंदर 96 किलो गांजा रखा मिला। कार सवार दोनों युवक सतना जिले ग्राम भदनपुर के निवासी है तथा गांजा की खेप रायपुर से लेकर आ रहे थे। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के विरूद्ध नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इस संबंद्ध मे प्राप्त जानकारी अनुसार मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सुधाकर बारसकर द्वारा टीम बनाकर थाना बरही क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ गांजा अवैध शराब क्रय विक्रय करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही किए जाने हेतु रवाना किया गया । साथ ही सायबर सेल कटनी टीम को निर्देश दिये गये । उसी अनुक्रम में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक डस्टर कार सिल्वर कलर की जिसका नम्बर एम.पी. 19 सी.सी. 3268 में अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन हो रहा है तथा उक्त वाहन अमरपुर रोड तरफ से बरही होकर मैहर तरफ जा रहा है। जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियो को दी तत्काल ग्राम हरतला पुलिया के पास अमरपुर रोड के दोनों ओर स्टाफ के साथ वाहन चैकिंग करते हुये वाहन पर निगाह रखी जा रही थी उसी दौरान अमरपुर तरफ से एक सिल्वर कलर की डस्टर कार तेजरफ्तार से आती दिखी जिसे स्टाफ की मदद से रोका गया। डस्टर कार के चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम अनुज जायसवाल पिता पुरूषोत्तम जायसवाल उम्र 37 साल निवासी ग्राम भदनपुर थाना बदेरा जिला सतना एवं दूसरे ने नाम गणेश बहेलिया पिता भगवानदीन बहेलिया उम्र 42 साल निवासी ग्राम भदनपुर थाना बदेरा जिला सतना का रहने वाला बताया। वाहन न रोकने संबंधी कारण पूछने पर कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया। वाहन चालक से दरवाजा एवं डिक्की को खुलकर चैक किया गया तो वाहन की डिक्की में तीन काले रंग की बोरी जिनके बाजू में नीले रंग की पट्टी हैं रखी होना पायी गयी. बोरियों को खोलकर देखा गया तो बोरियों में हरी पत्तीदार बीज युक्त गांजा मादक पदार्थ उक्त बोरियों में होना बताया। जो 3 बोरियों में कुल 96 किलो. 450 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कुल कीमत करीब 960000 रूपये एवं एक डस्टर कार कमांक एम.पी. 19 सी.सी. 3268 कीमत 600000 रूपये को जप्त किया गया। आरोपियो के विरुध्द एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाई की गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *